Bareilly: पासपोर्ट ऑफिस में लागू की जा रही नई व्यवस्था से लोगों को अब आसानी से पासपोर्ट मिल सकेगा. इस प्रक्रिया से पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बेवजह लगने वाली भीड़ व दलालों को कंट्रोल किया जा सकेगा. डिपार्टमेंट ने फॉरेन मिनिस्ट्री को लेटर लिखकर टोकन लेने के समय ही पासपोर्ट बनाने की फीस एडवांस जमा कराने की मांग की है.


450 को appointmentबरेली पीएसके पर डेली 450 लोगों को अप्वॉइंटमेंट जारी किया जाता है। जिनमें से 300 जनरल और 100 तत्काल वाले हैं। वहीं 50 ऐसे हैं जिनके पेरेंट्स मैरिड स्टेटस पर पासपोर्ट बनवा चुके हैं और जिनकी एज 15 साल से कम है या फिर जो उम्रदराज हैं। पासपोर्ट के लिए डेली 450 लोगों को अप्वॉइंटमेंट मिलने के बाद भी काउंटर्स पर टोकन के लिए लगभग 300 कैंडीडेट्स ही पासपोर्ट बनवाने के लिए पीएसके पहुंच रहे हैं। तो नहीं मिलेगा appointment पासपोर्ट बनवाने के लिए अभी जो स्थिति है उसके तहत कैंडीडेट को अप्वॉइंटमेंट लेते टाइम कोई फीस जमा नहीं करनी होती है। पासपोर्ट अधिकारियों की मानें तो अब पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते समय ही कैंडीडेंट को पासपोर्ट की फीस एडवांस जमा करनी होगी। अगर पैसा एडवांस जमा नहीं होगा तो कैंडीडेट को अप्वॉइंटमेंट नहीं दिया जाएगा।  Pilot project के तहत
पासपोर्ट अधिकारियों के अकॉर्डिग पायलट प्रोजेक्ट के तहत बरेली में यह व्यवस्था एक महीने के अंदर स्टार्ट कर दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है। एडवांस फीस जमा करने की व्यवस्था बरेली रीजन के बरेली, बदायूं, पीलीभीत, संभल, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, अमरोहा, काशीरामनगर, मैनपुरी, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर सभी सेंटर के तहत रहेगी। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय ही फीस जमा करने का ऑप्शन आएगा। कैंडीडेट अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा डिपॉजिट कर सकता है।Appointment मिलने के बाद भी नहीं पहुंचतेबरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर 50 से 100 टोकन बढ़ाने के बावजूद केवल दो मिनट में समय मिलना बंद हो रहा है। जबकि इन पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर केवल 70 परसेंट कैंडीडेट ही कागजी कार्रवाई पूरी कराने के लिए पहुंच रहे हैं। डिपार्टमेंट की माने तो बिना किसी फीस के ही समय मिलने की व्यवस्था का कुछ कैंडीडेट और दलाल गलत फायदा उठा रहे हैं। दलाल रूरल एरिया के कैंडीडेट की जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर उनको समय दिला रहे हैं। लेकिन जब कैंडीडेट अधूरे दस्तावेज लेकर केंद्र पहुंचते हैं तो उनको टोकन दिए बिना ही वहां से वापस कर दिया जाता है। वहीं कुछ कैंडीडेट भी समय मिलने के बावजूद उस डेट पर पीएसके जाते ही नहीं हैं।  एडवांस फीस जमा करने वालों को ही अप्वॉइंटमेंट दिया जाएगा। अभी तक यह व्यवस्था नहीं होने से पीएसके पर बेवजह भीड़ होती है। लेकिन नई व्यवस्था के बाद जरूरतमंद लोग ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे। यह व्यवस्था इसी मंथ स्टार्ट हो जाएगी। नवीन चंद्र बिष्ट, पासपोर्ट ग्रांटिंग ऑफिसर

Posted By: Inextlive