एक सप्ताह में दूसरी बस चोरी होने से हडक़ंप मामला दबाने में जुटे रहे अधिकारी 165 लीटर डीजल चुरा ले गए चोर अधिकारी बोले जानकारी नहीं

बरेली (ब्यूरो)। पुराना बस अड्डे से बस चोरी होने को एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि चोरों ने अब सेटेलाइट बस स्टैंड से रोडवेज की बरेली डिपो की अनुबंधित बस को चोरी कर लिया। चोर बस को बीसलपुर रोड पर खड़ी कर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने बस से 165 लीटर डीजल चोरी कर लिया। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बस के चोरी होने का पता चलने पर विभाग में हडक़ंप मच गया। इधर जब विभागीय अधिकारियों ने पूलिस को जानकारी दी तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।

मामला दबाने में जुटे
एक सप्ताह में दूसरी बस के चोरी हो जाने से विभागीय अधिकारी तो सकते में थे ही, पुलिस के लिए भी यह बड़ा संकट बन गया था सो मामले को दबाने के प्रयास किए जाने लगे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब रोडवेज के अधिकारियों ने पुलिस को बस चोरी होने के विषय में सूचना दी तो वहां भी हडक़ंप मच गया। आला अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर बदनामी का हवाला देते हुए मामले को बाहर न आने देने की बात कही। इस पर मामले पर पर्दा डाल दिया गया। उधर बस बीसलपुर रोड पर मिल गई। अब बस मालिक राकेश कालरा ने थर्सडे को एफआईआर लॉज कराने की बात कही है।

डीजल चोरी कर छोड़ी बस
बरेली डिपो से अनुबंधित बस संख्या यूपी 27 टी 9393 (साधारण) का संचालन बरेली से पूरनपुर नियमित किया जाता है। रात को चालक इस बस को सेटेलाइट बस अड्डे पर खड़ा करके चला गया। यहां मौजूद गार्ड के अनुसार उसे बस में कोई बैठा दिखाई दिया था, लेकिन उसने उसे गाड़ी का ड्राइवर समझ कुछ नहीं कहा। रात दो बजे के करीब वह व्यक्ति बस को लेकर चला गया। उसके बाद बस से 165 लीटर डीजल चोरी कर वह बस को बीसलपुर रोड पर खड़ी कर भाग गया।

पता चलने पर हडक़ंप
वेडनेस डे को सुबह में स्टेशन से बस गायब देख हडक़ंप मच गया। वहां पर तैनात कर्मियों ने आननफानन में अधिकारियों को भी इस विषय में सूचित किया गया। इस पर अधिकारियों के भी होश उड़ गए। पुलिस को भी जानकारी दे दी गई तथा बस की खेजबीन की जाने लगी। इसी बीच स्टाफ के ही एक व्यक्ति ने बीसलपुर रोड पर बस के खड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बस में मौजूद 165 लीटर डीजल चोरी किया जा चुका है। बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने घटना होने की जानकारी न होने की बात कही, जबकि बस मालिक राकेश कालरा ने बताया कि थर्सडे को इसकी रिपोर्ट पंजीकृत करवाएंगे।

तीन लोगों पर जिम्मेदारी
बरेली रीजन का सबसे बड़ा अड्डा सेटेलाइट है। यहां दिन में तो कई स्टाफ है, लेकिन रात में इस बस अड्डे की जिम्मेदारी केवल एक गार्ड व एक अक्षम चालक जिसकी तैनाती पूछताछ काउंटर में लगाई गई है व एक परिचालक को कैश, स्टैंड रसीद काटने पर लगाया गया है। इस बस अड्डे से नियमित तीन सौ से अधिक बसों का संचालन होता है। इसके बाद भी यहां रात में किसी जिम्मेदार स्टाफ की तैनाती नहीं है।

सीसीटीवी कैमरे खराब
रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (एमडी) संजय कुमार ने बीते बुधवार को ही सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण करने के दौरान यहां पर निगरानी बढ़ाने समेत यात्री सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। उनके जाते ही केवल दिए गए निर्देशों का पालन करने की जगह केवल खानापूर्ति कर कार्य की इतिश्री कर दी गई। यहां निगरानी के लिए लगे कैमरे भी पूरी तरह से खराब है।

वर्जन:
बस चोरी होने की कोई जानकारी नहीं है। अनुबंधित बस मालिक व चालक आदि द्वारा भी इस प्रकार की कोई शिकायत या जानकारी नहीं दी गई है।
- संजीव कुमार श्रीवास्तव, एआरएम बरेली डिपो

मंगलवार को रात में कोई सेटेलाइट से बस को चुरा ले गया था, जो बाद में बीसलपुर रोड पर मिल गई थी। लेकिन, इस दौरान बस के टैंक में मौजूद 165 लीटर डीजल चोरी कर ले गया। इस मामले में हम एफआईआर पंजीकृत करवाएंगे।
राकेश कालरा, बस स्वामी

Posted By: Inextlive