-स्कूलों और पंचायत घरों में रहने को तैयार नहीं हैं लोग

-रोक के बावजूद अपने घर पहुंच गए दर्जनों लोग

बरेली: पिछले तीन दिनों में बाहरी जिलों और प्रदेशों से बड़ी संख्या में मजदूर पेशा लोग अपने घरों के लिए लौटे हैं। इन लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने गांव के बाहर स्कूलों और पंचायत घरों में व्यवस्था की है, लेकिन गांव आने के बाद लोग यहां रहने को तैयार नहीं हैं। कई लोग न सिर्फ अपने घरों को पहुंच गए बल्कि बिना किसी एहतियात के गांव में धूम रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

ग्रमीणों को सताने लगा डर

दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों से बिथरी चैनपुर पहुंचे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए गांव के बाहर व्यवस्था की गई है। जिन गांव में बाहर से आने वालों की संख्या कम है वह तो क्वारंटाइन में रह रहे हैं, लेकिन जिन गाँवो मे आने वालो को संख्या 20 से 25 है वहां बाहर से आए लोग ग्रामीणों की बात नहीं मान रहे हैं जिसके कारण ग्रामीण को गांव मे कोरोना के फैलने का डर सता रहा है। रजऊ परसपुर, बिथरी, सैदपुर कुर्मीयान, भगवानपुर धिमरी सहित लगभग सभी गांवो मे लोग नोएडा, दिल्ली, जयपुर आदि जगहों से आए हैं। इनमें ज्यादातर लोग न तो क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं और न ही इनकी किसी तरह की जांच की गई है। ऐसे में स्थिति भयाभय होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Posted By: Inextlive