जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड केसेस अंतिम बार दो जून को हुए थे शून्य केस कोविड को लेकर लगातार की जा रही सैैंपलिंग

बरेली(ब्यूरो)। जिले में कोविड केसेस की संख्या शून्य होती नहीं दिखाई दे रही है। रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैैं। हालांकि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होने की बात कर रहा है। जिले में लगातार कोविड केस निकलने के कारण एक सप्ताह से इनकी संख्या 20 से अधिक बनी हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण सामने आ रहे हैैं। चिकित्सकों का कहना है कि खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इस वर्ष पाजिटिविटी रेट पिछले वर्ष की तुलना में आधे से ज्यादा ही है, इसलिए लोगों को अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

दो जून के बाद बढ़े मामले
जिले में लास्ट टाइम कोविड केसेस की संख्या शून्य दो जून को हुई थी। उसके बाद रोज दो-चार केसेस निकलते गए, जिसके बाद वेडनसडे को एक नया केस आने के बाद एक्टिव केस 26 हो गए हैं।

1960 हुई सैैंपलिंग
कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ। अनुराग गौतम ने बताया कि कोविड को लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की सैैंपलिंग कर रही है। ट्यूजडे को रात आठ बजे तक जिले में कुल 1960 लोगों की सैैंपलिंग की गई, जिसमें 869 एंटीजन टेस्ट किए गए। साथ ही 1091 आरटीपीसीआर टेस्टिंग की गई।

दिख रहे हल्के लक्षण
डॉ। अनुराग ने बताया कि अधिकतर केसेस में हल्के लक्षण सामने आ रहे हैैं। पेशेंट में ज्यादा लक्षण दिखाई देने पर, उसे एडमिट करने के लिए कहा जाता है।

बरतें सावधानी
-छींकने और खांसने के बाद
-बीमार व्यक्ति से मुलाकात के बाद
-पशुओं को छूने के बाद
-खांसी या छींकने पर टिशू का इस्तेमाल करें या कोहनी से ढकें
-अगर कोई व्यक्ति आपके बिल्कुल पास में खांसे या छीके तो कुछ से सेकंड के लिए टुकड़ों में सांस लें

लक्षण व कोविड लहर


पहली लहर
पहली लहर में कोरोना संक्रमित में सर्दी, जुकाम, बुखार के अलावा गंध न आना, स्वाद का चले जाना जैसे लक्षण पाए जा रहे थे। जो लोग संक्रमित हुए थे, उनमेंं यही लक्षण ते या फिर कोई लक्षण नहीं थे।

दूसरी लहर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित मरीज में सर्दी, जुकाम, बुखार, गंध न आना, स्वाद का चले जाना के अलावा सिर व बदन दर्द की शिकायत सामने आई थी। कुछ पेशेंट्स तो ऐसे सामने आए जिन्हें सर्दी, जुकाम व बुखार के कोई लक्षण नहीं थे। कुछ ऐसे भी थे जो सिर या बदन दर्द की शिकायत लेकर आए और टेस्ट में संक्रमित पाए गए।


तीसरी लहर
तीसरी लहर में जो पेशेंट संक्रमित निकल रहे थे। उनमें पेशेंट्स को पुराने लक्षण के अलावा डायरिया व रात में पसीना आने जैसे लक्षण भी सामने आ रहे थे।

10 दिनों का डाटा
20 जून-14 पॉजिटिव
21 जून-20 पॉजिटिव
22 जून-18 पॉजिटिव
23 जून-27 पॉजिटिव
24 जून-22 पॉजिटिव
25 जून-21 पॉजिटिव
26 जून-22 पॉजिटिव
27 जून-23 पॉजिटिव
28 जून-25 पॉजिटिव
29 जून-26 पॉजिटिव

Posted By: Inextlive