- एसपी एटीए ने आर्मोरर टीम के साथ हथियारों की चेकिंग का शुरू किया अभियान

-बारादरी थाना में हुई चेकिंग, कई रायफल मिलीं कंडम

bareilly@inext.co.in
BAREILLY: अक्सर पुलिस की बंदूक जरूरत पर चलती नहीं है और इसका फायदा अपराधी उठाते हैं। बंदूक न चलने की असली वजह इनका सही से रखरखाव और इस्तेमाल न होना होता है, लेकिन अब इससे मुक्ति मिलने वाली है। यूपी पुलिस सभी जिलों में हथियारों की चेकिंग कर रही है। ताकि उन्हें बदला जा सके। इसका जिम्मा एसपी एटीए (असिस्टेंट इंस्पेक्टरेट ऑफ आर्मामेंट) और उनकी टीम को दिया गया है। मंडे को वह टीम के साथ बारादरी थाने पहुंचे और हथियारों की जांच की जिसमें थाने की कई रायफल कंडम मिलीं। इन सभी खराब हथियारों की रिपोर्ट हेडक्वार्टर भेजी जाएगी, ताकि इन्हें कंडम कर नए हथियार उपलब्ध कराए जा सकें।

थ्री नॉट थ्री रायफल ज्यादा खराब

एसपी एटीए(असिस्टेंट इंस्पेक्टरेट ऑफ आर्मामेंट) आशीष राठौर ने बताया कि वह बीएसएफ में टेक्निकल अफसर हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें यूपी पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। यूपी पुलिस में एसपी एटीए की जगह तो थी लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें यहां इस पद पर भेजा गया है। बारादरी में मंडे सुबह उनके निर्देश में आर्मोरर टीम ने एक-एक असलहों की बारीकी सी जांच कर उनकी कमियां दूर की। हालांकि सबसे खराब स्थिति थ्री नॉट थ्री राइफल की थी। कई राइफल खराब निकली हैं।

7 जिलों में कर चुके हैं जांच

एसपी एटीए ने बताया कि सिर्फ बारादरी के अलावा वह जिस भी जिले में निरीक्षण के लिए गए हैं, वहां के थानों में यही हाल मिला है। वह सात जिलों के थानों के असलहों का निरीक्षण कर चुके है। थ्री नॉट थ्री की राइफल बहुत पुरानी हो चुकी है। जिसके कारण उसमें दिक्कत ज्यादा है। हालांकि जल्द ही थ्री नॉट थ्री की पूरी राइफल हटाकर उनकी जगह दूसरे असलहे पुलिस को उपलब्ध कराए जांएगे। उन्होंने बताया कि जो राइफल खराब होंगी। वह उन्हें कंडम करेंगे।

Posted By: Inextlive