Bareilly : देश के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले जेईई मेन एग्जाम के लिए बरेली में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन सेंटर्स भी बनाए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन सेंटर्स सेलेक्ट किया है वे ऑनलाइन सेंटर्स पर ऑनलाइन और जिन्होंने ऑफलाइन सेंटर्स सेलेक्ट किया है वे अपने सेंटर पर पेन व पेपर मोड में एग्जाम देंगे. 6 अप्रैल को पेपर 1 और पेपर 2 का ऑफलाइन एग्जाम होगा. जबकि पेपर 1 के लिए ऑनलाइन एग्जाम 9 11 12 और 19 अप्रैल को होगा. ऑनलाइन एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को इंस्ट्रक्शंस जारी किए हैं जिससे वे ईजली एग्जाम दे सकें.


Online में हैं कई facillities
पहली बार ऑनलाइन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें कई तरह की सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को यह मालूम चल जाएगा कि उन्होंने कौन से क्वेश्चंस के आंसर दिए हैं और किसके नहीं। दोनों ही स्टेज में क्वेश्चंस के कलर अलग होंगे। इससे स्टूडेंट्स को अनआंसर्ड क्वेश्चंस आसानी से पता चल जाएंगे। रीविजन के दौरान स्टूडेंट्स चाहें तो अपना आंसर चेंज भी कर सकते हैं। जब तक एग्जाम खत्म नहीं हो जाता तब तक वे अपना आंसर चेंज कर सकते हैं। इसके साथ ही एग्जाम के दौरान कुछ फॉल्ट की वजह से टाइम वेस्ट हुआ तो वह कंपनसेट भी जाएगा। सर्वर पर हर सेकेंड का रिकॉर्ड नोट होता है। स्टूडेंट्स को रफ वर्क के लिए शीट भी प्रोवाइड कराई जाएगी। इसके साथ ही सबसे इंपॉर्टेंट फीचर यह है कि स्टूडेंट्स को किसी क्वेश्चन पर डाउट है तो उसे रिव्यू के लिए मार्क भी कर सकते हैं। वह क्वेश्चन दूसरे कलर का हो जाएगा। जिससे यह पता चल सके कि या तो अनआंसर्ड है या फिर रिव्यू करना है। एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स के ई मेल पर उनके क्वेश्चन पेपर और ऑप्ट किए हुए आंसर पर मेल कर दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive