अल्ट्रासाउंड सेंटर सील करने वाले अफसरों को भी जानकारी नहीं सेंटर कैसे हुए ओपन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई सील को तोड़ संचालित हो रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर. फरवरी में निरीक्षण के दौरान देवचरा स्थित पल्लवी व रिगार्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए थे सील

बरेली(ब्यूरो)। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ जांच के नाम पर खिलवाड़ करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के खिलाफ शासनादेश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की गई थी। इसमें जिले के करीब 60 सेंटर्स की सूची शासन की ओर से जारी की गई थी। शुरूआत में विभाग की ओर से तेजी से कार्रवाई की गई। लेकिन, कुछ समय बाद अधिकारियों ने शासनादेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिसके बाद कई अल्ट्रासाउंड सेंटर्स ने सीलिंग की कार्रवाई को धता बताते हुए दोबारा संचालन शुरू कर दिया। लेकिन, मुख्यालय में बैठे अधिकारी अंजान बने हुए हैैं।

अनियमितता पर हुई थी कार्रवाई
इस वर्ष पांच फरवरी को देवचरा स्थित रिगार्ड व पल्लवी अल्ट्रासाउंड सेंटर को पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह के नेतृत्व में सील किया गया था। दोनों सेंटर्स के खिलाफ अधिकारियों तक शिकायत की गई, टीम निरीक्षण करने पहुंची तो दोनों सेंटर बंद मिले। जिस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान इन दो सेंटर्स समेत चार को सील किया गया था।

सील खोल हो रहा संचालन
स्वास्थ्य अधिकारी भले ही कार्रवाई मात्र के बाद अपनी पीठ थपथपा रहे हों, लेकिन ग्राउंड लेवल पर इसकी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की बिना परमिशन सील किए गए सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है। देवचरा स्थित रिगार्ड व पल्ल्वी अल्ट्रासाउंड सेंटर इसकी बानगी भर हैैं।

मानक पूरे होने पर खुलता हैै सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सीलिंग की कार्रवाई के बाद संबंधित सेंटर संचालक को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैैं, दस्तावेज सही पाए जाने पर सील हटाने की कार्रवाई की जाती है। भमोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ। गौरव शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में ही नहीं है। यह दर्शाता है किस प्रकार अधिकारी मामले में खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैैं।

अप्रेल में कार्रवाई पकड़ेगी रफ्तार
डॉ। हरपाल सिंह का कहना है कि फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के खिलाफ अप्रेल से कार्रवाई तेज की जाएगी। बता दें जिले में 241 अल्ट्रासाउंड सेंटर्स हैैं, इनमें से 75 सेंटर देहात व 166 करीब शहरी क्षेत्र में हैैं। शासनादेश के बाद से अब तक दो दर्जन से अधिक सेंटर्स में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है।

अल्ट्रासाउंड सेंटर सील होने व खुलने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में नहीं है।
डॉ। गौरव शर्मा, एमओआईसी, सीएचसी

देवचरा स्थित पल्लवी व रिगार्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोलने के लिए विभाग की ओर से परमिशन नहीं दी गई है। अगर सेंटर संचालित हो रहा है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ। हरपाल सिंह, पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी

Posted By: Inextlive