ये रहेगी लागत

0 करोड़ से सोलर वाटर एटीएम

2.50 करोड़ से म्यूजिकल फाउंडेशन

50 लाख से सोलर ट्री

2.5 करोड़ से वर्टिकल गार्डेन

2 करोड़ से एलुमिनेशन ऑफ डार्क

1.18 करोड़ से हेल्थ एटीएम

2.5 करोड़ से म्यूजिक सिस्टम

1.2 करोड़ से शी लॉज

3.4 करोड़ से ई-कियोस्क

2 करोड़ से सोलर पैनल

- नगर निगम के दायरे में न आने वाले 20 करोड़ के प्रोजक्ट्स पर लगा दिया गया ब्रेक

- पांच प्रस्तावों का हो चुका है ई-टेंडर, पांच के एक सप्ताह में कराने के निर्देश

बरेली : अब स्मार्ट सिटी के काम को हकीकत का रूप दिया जाएगा। फाइलों में चल रहे 27.78 करोड़ के 10 प्रस्तावों पर स्मार्ट सिटी बोर्ड ने मुहर लगा दी है। इसमें टेंडर हो चुके पांच प्रस्ताव शामिल हैं, जबकि म्यूजिक सिस्टम, शी लॉज, ई-कियोस्क और सोलर लाइट के लिए एक सप्ताह में टेंडर निकालने के लिए कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने निर्देश दिए हैं। इस दौरान बोर्ड के मेंबर्स ने सिटी फॉरेस्ट एंड आउटडोर एडवेंचर प्रोजेक्ट नगर निगम की सीमा के बाहर होने के कारण रोक दिए। बता दें कि यह प्रस्ताव 20 करोड़ का था। इसी तरह सोलर लाइटों को यूपी नेडा से लगवाने को कहा है।

सोलर ट्री में चार्जिग की सुविधा

स्मार्ट सिटी के तहत छह प्रमुख स्थानों पर सोलर ट्री लगाए जाएंगे। यह स्थान गांधी उद्यान, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन पार्क, कलेक्ट्रेट कंपाउंड और नगर निगम कैंपस चिन्हि्त किए गए हैं। जिसमें मोबाइल चार्जिग की भी सुविधा होगी। साथ ही कैमरा लगा होगा। जिससे रिकॉर्डिग की जाएगी। साथ ही, पेड़ के नीचे 15-20 लोग बैठ सकते हैं। इसके लिए 50 लाख रुपये खर्च होंगे।

20 स्थानों पर वाटर एटीएम

पीपीपी मॉडल में 20 स्थानों पर वाटर एटीएम की सुविधा होगी। इसके लिए सैटेलाइट बस स्टैंड, डेलापीर चौराहा, सेलेक्शन प्वाइंट, गांधी उद्यान, पटेल चौक, सूद धर्मकांटा, बटलर प्लाजा, सर्किट हाउस, कचहरी चौक, चौपला चौराहा, सुरेश शर्मा नगर, फिनिक्स मॉल के सामने, कोहाड़ापीर, मौलाना आजाद कालेज के पास, घंटा घर चौक, नॉवल्टी चौक, पुराना बस स्टैंड, किला चौराहा, रेलवे जंक्शन को चुना गया है। इन्हें 10करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा।

5 स्थानों पर बनेंगे वर्टिकल गार्डेन

शहर के पांच स्थानों पर वर्टिकल गार्डेन बनाए जाएंगे। इसके लिए श्यामगंज फ्लाई ओवर, पुलिस लाइन कंपाउंड वॉल, एसएसपी ऑफिस कंपाउंड वॉल, रेजिडेंसी कंपाउंड वॉल और मेंटल हॉस्पिटल वॉल के पास के स्थान चुने गए हैं.इस कार्य के लिए 2.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

4 स्थानों पर शी लॉज

शी लॉज की व्यवस्था 4 स्थानों पर होगी। इसके लिए पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस मार्केट में हनुमान मंदिर के पास, मोती पार्क पंजाबी मार्केट स्थान का चयन किया गया है। यहां लेडीज के लिए सेफ हाउस बनाया जाएगा।

सोलर लाइट लगाई जाएंगी

सोलर लाइटों से 17 सरकारी विभागों की बिल्डिंग जगमगाएंगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी हाउस, सेल टैक्स ऑफिस, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर ऑफिस, एसएसपी आफिस, कमिश्नरी आफिस, कमिश्नरी एडवोकेट ऑफिस, मेंटल हॉस्पिटल, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, नगर निगम, पुलिस मॉडल स्कूल सहित 20 सरकारी ऑफिस शामिल हैं। इसके लिए 3.04 करोड़ रुपये का बजट है।

गांधी उद्यान में म्यूजिक सिस्टम

गांधी उद्यान में म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए 2.5 करोड़ रुपये का बजट फिक्स किया गया है। यहां घूमने वाले लोग अब म्यूजिक का मजा लेते हुए सैर कर सकेंगे।

बतौर डायरेक्टर डीएम हुए शामिल

डीएम नितीश कुमार को स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में बतौर डायरेक्टर शामिल हुए, जबकि इस मीटिंग में नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन, बीडीए वीसी दिव्या मित्तल, मुख्य अभियंता पॉवर कारपोरेशन तारीक मतीन, मुख्य अभियंता जल निगम मुरादाबाद एके राय, संयुक्त नियोजक उ.प्र। शहरी एवं ग्राम्य नियोजन विभाग निर्विकार के अलावा 7 आमंत्रित सदस्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive