- कोरोना से बचाव के लिए महापौर ने मुहल्ला निगरानी समिति को सक्रिय करने के दिए निर्देश

- दिल्ली से आने वालों की सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी को देने को कहा, मोबाइल नंबर 9690012444 जारी

बरेली : कोरोना के संक्रमण की फिर एक लहर आने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली में बीते दिनों में यह संक्रमण दोबारा तेजी से फैला है। शहर से दिल्ली तक तमाम लोगों की आवाजाही रहती है। इसी के चलते महापौर ने सभी पार्षदों से अपने वार्डों में दिल्ली से आने वालों पर नजर बनाए रखने को कहा है। उनका कहना है कि उसकी सूचना तत्काल पार्षद नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दें।

शहर में स्थिति 80 वार्डों में नगर निगम ने मुहल्ला निगरानी समिति का गठन कर रखा है। इस समिति का अध्यक्ष वहां के पार्षद को बनाया गया है। कोरोना महामारी को रोकने के महापौर ने इन मुहल्ला निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव करने को कहा है। महापौर डॉ। उमेश गौतम ने कहा है कि सभी पार्षद अपने वार्डों में मुहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष हैं। कोरोना महामारी दिल्ली में बहुत तेजी से दोबारा फैल रही है। इसलिए दिल्ली से लोग अपने क्षेत्रों को लौट रहे रहे हैं। उन्होंने शहर आने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने और उनके बारे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार को सूचना देने को कहा है। उनकी कोरोना जांच कराने में सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी बाहर से आने वालों के बारे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बताने को कहा है। इस बाबत उन्होंने अपने कार्यालय का मोबाइल नंबर भी जारी किया है। उन्होंने मोबाइल नंबर 9690012444 पर शिकायत करने या फिर सूचना देने की अपील की है।

Posted By: Inextlive