-केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार पौधरोपण कार्यक्रम के रहे चीफ गेस्ट

-पौधरोपण के दौरान गांधी उपवन में पंचवटी वाटिका भी बनाई, किया पौधरोपण

बरेली:

पौधरोपण महाकुंभ में फ्राइडे को प्रशासन ने 37,03,433 पौधे रोपे। पौधरोपण कार्यक्रम भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया गया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार, श्रम एवं रोजगार, भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार रहे। केन्द्रीय मंत्री ने पौधरोपण महाकुम्भ 2019 का इनॉग्रेशन कैंट स्थित धोपा मन्दिर में किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कम से कम पांच पेड़ लगाकर पंचवटी के कार्य को पूर्ण करने को कहा।

पौधरोपण कर स्वंय करें देखभाल

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप जिन पौधों को लगा रहे हैं उनकी देखरेख खुद ही करें, जिससे कि पौधा जीवित रह सके, जो वृक्षों की कमी है उसको दूर किया जा सके। प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वन महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। यह देश का नहीं बल्कि विश्व रिकार्ड पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा वहीं होती है जहां पर वृक्ष होते हैं।

यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम को आगे भी पखवाड़े के रुप में मनाया जाये। पौधरोपण कार्यक्रम में शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, कमिश्नर, डीएम वीरेन्द्र कुमार, डीएफओ भारत लाल, डीआईजी आदि मौजूद रहे।

गांधी पंचवटी में रोपे पौधे

कैंट के गांधी उपवन स्थित पंचवटी वाटिका में आम, शीशम, महुआ, पारिजात, नीम, पीपल, बरगद, अमरूद, बबूल और अशोक आदि के 11 हजार पौधे रोपे गए।

पौधे बचाने की ली शपथ

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी कॉलेज की स्वयंसेवी छात्राओं ने बस्ती में जाकर करीब 500 पौधे लगाए। इस दौरान डॉ। रंजू राठौर ने छात्राओं को न सिर्फ वृक्ष लगाने बल्कि उनकी देखरेख करने की भी शपथ दिलाई। डॉ। अनु महाजन ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम वृक्षारोपण के इस पवित्र कार्य में सहयोग दें। इस दौरान डॉ। संध्या सक्सेना डॉ। इतवारी लाल,निशा, कुसुम, शीतल लावण्या शिखा सुमन दीक्षा आदि मौजूद रहीं।

मानव सेवा क्लब ने लगाए पौधे

सीआई पार्क में सक्षम, मानव सेवा क्लब और महावीर कन्या इंटर कॉलेज के बच्चों ने 500 से भी ज्यादा पौधे लगाए। महावीर कन्या इंटर कॉलेज भूड़ की छात्राओं ने पौधे लगाए। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सुधीर कुमार चंदन, वेद प्रकाश सक्सेना, गरिमा कपूर, सुनीता, कुसुम, राशि, सुधा, राजेश सक्सेना, डॉ। अनिल सक्सेना, एसके कपूर, अभय भटनागर ओर सुरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

डॉक्टर्स ने किया पौधरोपण

पौधरोपण महाकुंभ में आईएमए डॉक्टर्स ने भी सहभागिता निभाई। डॉक्टर्स ने 21 सौ पौधे रोपे। इस मौके पर आईएमए सचिव डॉ। विनोद पागरानी, उपाध्यक्ष डॉ। राघवेन्द्र शर्मा, डॉ। हिमांशु अग्रवाल, डॉ। राजीव अग्रवाल, डॉ। जेके भाटिया, द्रोण भाटिया, डॉ। रितेश महेश्वरी, डॉ। शशांक, डॉ। मुक्ता पागरानी आदि ने पौधरोपण किया।

Posted By: Inextlive