स्पोट्र्स को बढ़ावा तभी मिल सकता है जब सरकार उस तरह से सोचे. क्योंकि आज स्पोट्र्स के बाद प्लेयर्स का अपनी जीविका चलाने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है


बरेली( ब्यूरो) । स्पोट्र्स को बढ़ावा तभी मिल सकता है जब सरकार उस तरह से सोचे। क्योंकि आज स्पोट्र्स के बाद प्लेयर्स का अपनी जीविका चलाने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि इंटरनेशनल प्लेयर्स और नेशनल प्लेयर्स के लिए सरकार ध्यान देती है लेकिन इसके साथ स्टेट स्तर के प्लेयर्स के लिए भी जॉब की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि स्पोट्र्स की तरफ प्लेयर्स का रूझान और बढ़े। इसके साथ ही महिला सुरक्षा पर अभी और काम होना चाहिए। यह कहना था स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले प्लेयर्स का। इन सभी प्लेयर्स को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन राजनी-टी के &वॉयस ऑफ यूथ&य के जरिए अपनी बात रखने का प्लेटफार्म दिया। इस चुनावी परिचर्चा में न सिर्फ ब्वॉयज ने अपनी बात बल्कि गल्र्स ने भी अपनी बात को खुलकर रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह महिला सुरक्षा और बेरोजगारी के साथ करप्शन दूर करने वाले को देंगे वोट करेंगे।


महंगाई ने बढ़ाई मुश्किल
थर्सडे दोपहर तीन बजे जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम शहर के डेलापीर रोड स्थित स्पोट्र्स पहुंची। जहां पर कई प्लेयर्स अपने गेम की प्रैक्टिस की तैयारी कर रहे थे। टीम न इस दौरान कुछ प्लेयर्स से राजनी-टी कैंपेन के तहत उनसे उनके विचार जाने तो ब्वॉयज प्लेयर ने ही नहीं गल्र्स प्लेयर न अपनी बात को बेबाकी से रखा। अधिकांश प्लेयर्स का कहना था कि अब अशिक्षित, क्षेत्रवाद व जातिवाद के नाम पर वोट नहीं देंगे। बल्कि साफ छवि पढ़े लिखे व्यक्ति को अपना नेता चुनकर सदन में पहुंचाएंगे। जोश भरे लहजे में कहा कि इस वक्त रोजगार सबसे अहम है, हम प्लेयर्स क साथ भी न्याय होना चाहिए। क्योंकि अभी तक सिर्फ सरकार इंटर नेशनल प्लेयर्स पर ही ध्यान देती है लेकिन हकीकत है कि स्टेट और नेशनल प्लेयर्स को भी जॉब सरकार मुहैया कराए।

करप्शन हो खत्म
इस बार विधान सभा में जिस भी कैंडिडेट्स को वोट करेंगे उसकी छवि साफ होना बहुत ही अहम है। क्योंकि अगर उस नेता की छवि साफ नहीं होगी तो हम अपना वोट भी खराब कर देंगे। इसीलिए साफ छवि का कैंडिडेंट़््स होगा तभी हमारे देश से करप्शन खत्म हो सकेगा। अगर करप्शन खत्म करना है तो इसकी पहल हमारे लिए खुद ही करनी होगी।


वर्जन
सरकार ऐसी चाहिए जो हर स्तर के प्लेयर्स के लिए जॉब की व्यवस्था करें। क्योंकि हमारे यहां तो सिर्फ इंटरनेशल प्लेयर्स के लिए ही जॉब ओर सुविधाएं अधिक दी जाती है। लेकिन स्टेट स्तर के प्लेयर्स को कोई नहीं पूछता है।
ककक
--------
यूथ के लिए सबसे मुद्दा तो बेरोजगारी का है। इसके लिए सरकार की तरफ से बड़ी-बड़ी बातें की जाती है। लकिन युवाओं को इसका लाभ नहीं मिला। आज भी पढ़े लिखे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं।
काक
----------------
शिक्षित नेता चुने जाने की जरूरत है। दिल्ली में एजुकेशन का विकास हुआ है यहां भी उसकी तरह से सरकारों को सरकारी शिक्षा पर काम करना चाहिए।
ककक
--------------
महिला सुरक्षा पर सरकार को अभी काम करना चाहिए। क्योंकि जब कि महिला सुरक्षित नहीं होंगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। इसीलिए जरूरी है अभी महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।
ककक
----------------
धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने स युवाओं को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। यूपी विधान सभा चुनाव में अहम मुद्दा सरकारी नौकरी और रोजगार का होना चाहिए।
ककक
----
सरकार चाहे कोई भी आए लेकिन सबसे पहले महंगाई कंट्रोल होना चाहिए, साथ ही विकास की बात होना चाहिए। विकास के साथ-साथ युवाओं रोजगार की बात पर ध्यान देना चाहिए।
ककक


थर्सडे दोपहर तीन बजे जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम शहर के डेलापीर रोड स्थित स्पोट्र्स पहुंची। जहां पर कई प्लेयर्स अपने गेम की प्रैक्टिस की तैयारी कर रहे थे। टीम न इस दौरान कुछ प्लेयर्स से राजनी-टी कैंपेन के तहत उनसे उनके विचार जाने तो ब्वॉयज प्लेयर ने ही नहीं गल्र्स प्लेयर न अपनी बात को बेबाकी से रखा। अधिकांश प्लेयर्स का कहना था कि अब अशिक्षित, क्षेत्रवाद व जातिवाद के नाम पर वोट नहीं देंगे। बल्कि साफ छवि पढ़े लिखे व्यक्ति को अपना नेता चुनकर सदन में पहुंचाएंगे। जोश भरे लहजे में कहा कि इस वक्त रोजगार सबसे अहम है, हम प्लेयर्स क साथ भी न्याय होना चाहिए। क्योंकि अभी तक सिर्फ सरकार इंटर नेशनल प्लेयर्स पर ही ध्यान देती है लेकिन हकीकत है कि स्टेट और नेशनल प्लेयर्स को भी जॉब सरकार मुहैया कराए।

करप्शन हो खत्म
इस बार विधान सभा में जिस भी कैंडिडेट्स को वोट करेंगे उसकी छवि साफ होना बहुत ही अहम है। क्योंकि अगर उस नेता की छवि साफ नहीं होगी तो हम अपना वोट भी खराब कर देंगे। इसीलिए साफ छवि का कैंडिडेंट़््स होगा तभी हमारे देश से करप्शन खत्म हो सकेगा। अगर करप्शन खत्म करना है तो इसकी पहल हमारे लिए खुद ही करनी होगी।


वर्जन
सरकार ऐसी चाहिए जो हर स्तर के प्लेयर्स के लिए जॉब की व्यवस्था करें। क्योंकि हमारे यहां तो सिर्फ इंटरनेशल प्लेयर्स के लिए ही जॉब ओर सुविधाएं अधिक दी जाती है। लेकिन स्टेट स्तर के प्लेयर्स को कोई नहीं पूछता है।
ककक
--------
यूथ के लिए सबसे मुद्दा तो बेरोजगारी का है। इसके लिए सरकार की तरफ से बड़ी-बड़ी बातें की जाती है। लकिन युवाओं को इसका लाभ नहीं मिला। आज भी पढ़े लिखे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं।
काक
----------------
शिक्षित नेता चुने जाने की जरूरत है। दिल्ली में एजुकेशन का विकास हुआ है यहां भी उसकी तरह से सरकारों को सरकारी शिक्षा पर काम करना चाहिए।
ककक
--------------
महिला सुरक्षा पर सरकार को अभी काम करना चाहिए। क्योंकि जब कि महिला सुरक्षित नहीं होंगी तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। इसीलिए जरूरी है अभी महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।
ककक
----------------
धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने स युवाओं को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। यूपी विधान सभा चुनाव में अहम मुद्दा सरकारी नौकरी और रोजगार का होना चाहिए.
ककक
----
सरकार चाहे कोई भी आए लेकिन सबसे पहले महंगाई कंट्रोल होना चाहिए, साथ ही विकास की बात होना चाहिए। विकास के साथ-साथ युवाओं रोजगार की बात पर ध्यान देना चाहिए.
ककक

Posted By: Inextlive