- कोतवाली क्षेत्र के सíकट हाउस की घटना, चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

- प्रेमनगर क्षेत्र और शाहजहांपुर जिले के रहने वाले है चारों युवक

बरेली। चौराहे पर कार खड़ी कर बिना मास्क के घूम रहे चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनसे महामारी के दौर में मास्क न लगाने की वजह पूछी गई तो वह लोग मुंह छुपाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की और फिर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

पुलिस से करने लगे कुतर्क

सैटरडे को कोतवाली पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। जब वह सíकट हाउस पर पहुंचे तो देखा की कुछ लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके बिना मास्क के वहीं टहल रहे थे। पुलिस ने जब उनसे वहां घूमने का कारण पूछा तो वह लोग कुतर्क करने लगे। इससे नाराज पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रेमनगर निवासी आकाश गुप्ता, श्रेय चितांश, राजेंद्रनगर निवासी शिवांस शंखधार और शाहजहांपुर के गढि़या रंगीन निवासी अरुण गुप्ता बताया। पुलिस ने चारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि कुछ लोग सíकट हाउस पर बिना मास्क के घूम रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive