-एसएसपी ने क्योलडि़या और भमौरा थाना के निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

-हल्का इंचार्ज को ही बनाया जाएगा चौकी इंचार्ज, बहेड़ी थाना का एरिया होगा कम

बरेली- बरेली जिले की सीमाएं पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर और उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं। क्योलडि़या, भमौरा, बहेड़ी जैसे कई थाने ऐसे हैं, जहां पर बार्डर पर रहने वाले लोगों को थाने में पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं। इन एरिया में हल्का तो बने हैं और हल्का इंचार्ज भी बने हैं लेकिन स्थायी जगह न होने से पब्लिक हल्का इंचार्ज तक अपनी शिकायतें नहीं कर पाती है। एसएसपी ने क्योलडि़या और भमौरा थाना के निरीक्षण के दौरान यह समस्याएं देखीं तो उन्होंने बार्डर के हल्कों को चौकी में बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने क्योलडि़या में दो और भमौरा में एक चौकी बनाने का निर्देश दिया है। हल्का इंचार्ज को ही चौकी इंचार्ज बना दिया जाएगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बहेड़ी थाना भी काफी बड़ा है। इस थाना एरिया को तोड़कर बार्डर पर दूसरा थाना बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।

नोटिस देकर वापस करें शस्त्र

संडे को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण थाना में सुबह न पहुंचकर देरी से पहुंचे। उन्होंने थाने की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एक सप्ताह में दूसरी बार थाने का निरीक्षण किया है। उन्होंने बरेली-बदायूं सीमा पर ग्राम पुठी मोड़ पर एक अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि थाना में 470 लोगों के असलहे यहां पर जमा है। एसएसपी ने आदेश दिया कि सभी को नोटिस भेजकर बुलाएं व शस्त्र उनके हवाले करे। उन्होंने आदेश दिया कि जिलाधिकारी से अनुमति लेकर इसको ध्वस्त करने की कार्यवाही पूरी करें। एसएसपी ने हवालात,स्टोर,बैरिक,व रसोई आदि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर सीओ चमन सिंह चावड़ा भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive