- शहर से लेकर देहात तक वेडनसडे को चलाया गया चेकिंग अभियान

-लापरवाही करने वाले राहगीरों के साथ ही दुकानदारों के भी काटे चालान

बरेली: कोरोना महामारी के चलते जिले में सख्त मास्क चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश आईजी रमित शर्मा द्वारा दिए गए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अधिकतर पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी में होने के चलते अभियान लगभग बंद हो गया था। अब दूसरे चरण के बाद फोर्स लौटा तो वेडनसडे से दोबारा सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू हो गया। वेडनसडे को पुलिस ने बिना मास्क लगाए शहर में फर्राटा भरने वाले के साथ ही लापरवाह दुकानदारों के भी एक एक हजार रुपए के चालान काटे। इसके साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर दस हजार रुपए का जुर्माना वसूल जाने की भी चेतावनी दी गई।

देखते ही देखते बढ़े मरीज

जिले में कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप ले लिया है। एक दिन में लगभग एक हजार संक्रमित रोजाना सामने आ रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों ने ख़ुद कोरोना से लड़ने के लिए बाजार बंदी की भी घोषणा कर दी, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही करते हुए अपनी व परिजनों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। वेडनसडे को पुलिस ने अभियान चलाकर बिना मस्क लगाकर घूम रहे लोगों के चालान काटे। शहर के मुख्य चौराहों व सड़को से साथ ही गली मोहल्लों में भी अभियान चलाया गया। कोतवाली छेत्र के बिहारीपुर इलाके में बिना मास्क लगाए दुकान चला रहे 13 लोगों का चालान कटकर उनसे भी एक एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

Posted By: Inextlive