त्यौहारों को लेकर डीएम व एसएसपी ने की मीटिंग

डीजे पर पूरी तरह से रहेगी रोक

BAREILLY: आने वाले दिनों में एक बार फिर सावन व रमजान साथ ही पड़ रहे हैं। वर्ष ख्0क्ख् में हुए दंगे और डिस्ट्रिक्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है, ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण निपटे। मंडे को कलेक्ट्रेट में डीएम-एसएसपी ने सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ त्यौहारों की तैयारियों को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में कांवड़ का रूट मैप तैयार करने और खुराफातियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि किसी भी हाल में डीजे नहीं बजने दिया जाएगा।

पहले ही तैयार करें रूट मैप

डीएम ने सभी एसडीएम व सीओ को कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के लिए कहा है। किन रास्तों से कांवडि़ए निकलेंगे उन रास्तों को चिन्हित कर उनमें पड़ने वाली बाधाओं को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाए। सिटी के 7 बड़े मंदिर जिन पर जलाभिषेक किया जाना है, उनके आने जाने रास्तों को देखकर वहां की सिक्योरिटी का खाका तैयार कर लिया जाए। डीएम ने बिजली विभाग को रमजान व सावन में रात में बिजली कटौती पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कहा है। इसके अलावा डीएम ने पुलिस व प्रशासन के कर्मचारियों की सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी है। ख्फ् जून से कांवडि़यों का पहला सोमवार है और ख्9 जून से रमजान शुरू हो सकते हैं। डीएम ने सीएम के आने को लेकर भी मीटिंग में जल्द से जल्द सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive