Bareilly : बरेली कॉलेज में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन पर क्रिएट हुआ कंफ्यूजन दूर हो गया. सैटरडे को प्रिंसिपल डॉ. आरपी सिंह ने इलेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कॉलेज कैंपस में बाकायदा आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं चीफ प्रॉक्टर डॉ. जोगा सिंह ने बताया कि कैंपस में लगे बैनर पोस्टर को स्टूडेंट्स लीडर्स ने नहीं हटाया तो संडे को हटवा दिया जाएगा. मंडे से किसी ने बैनर पोस्टर लगाए तो उसके खिलाफ नोटिस दी जाएगी और नॉमिनेशन कैंसिल की कार्रवाई भी की जा सकती है.


समर्थन जुटाने लगे संगठनइलेक्शन की तैयारियों को भांपते हुए छात्रसंगठन भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वे स्टूडेंट्स के समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। सैटरडे को अम्बेडकर छात्र मोर्चा में अमन शुक्ला, गुरुशरन सिंह, अभिषेक दीप, नीरज कुमार समेत करीब 150 स्टूडेंट्स ने मेंबर्सशिप ज्वाइन की। इस ऑकेजन पर संगठन के अवनीश चौबे, कुलदीप दीक्षित, आकाश शुक्ला, आसिफ अंसारी समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive