तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है. ऐसे में रात में पॉवर सप्लाई धोखा दे दे तो पूरी दिनचर्या डिस्टर्ब हो जाती है. मंगलवार देर शाम गई पॉवर सप्लाई ने बरेलियंस को आफत में डाल दिया.

बरेली(ब्यूरो)। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है, चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है। ऐसे में रात में पॉवर सप्लाई धोखा दे दे तो पूरी दिनचर्या डिस्टर्ब हो जाती है। मंगलवार देर शाम गई पॉवर सप्लाई ने बरेलियंस को आफत में डाल दिया। आलम यह था कि ऑफिस से लौट रहे लोग घर जाने के बजाय पॉवर हाउस का रुख करते दिखाई दिए। वहीं कॉलोनियों में लोग सडक़ों पर टहलते हुए सप्लाई शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। सप्लाई बाधित होने की चर्चा गली-मोहल्लों से हो कर सोशल मीडिया पर भी जोरो-शोरों से होने लगी, जो सप्लाई वापस शुरू होने पर समाप्त हुई। प्रस्तुत है पब्लिक की व्यथा को दर्शाती यह स्पेशल रिपोर्ट

दे रहे चैलेंज
देर रात सप्लाई न आने पर तमाम सुभाष नगर के तमाम क्षेत्रवासी पॉवर हाउस पर एकत्रित हो गए। लेकिन, वहां मौजूद बिजलीकर्मियों से कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। इस पर लोग पॉवर हाउस के गेट के बाहर एकत्रित हो कर एक-दूसरे को चैलेंज देने लगे। पब्लिक चैलेंज करती रही कि गेट का ताला खुलवा कर देखा जाए, अटेंंडेंस और कंप्लेंट रजिस्टर चेक कर लें। हम अपना दर्द बयां करने आए हैैं, हम यहां आने का शौक नहीं है महिला की ओर इशारा करते हुए कहा कि माता जी इतनी रात में पॉवर हाउस पर खड़ी है, सप्लाई नहीं आने से सब ही परेशान हैं। कुछ लोगों ने बताया कि सप्लाई नहीं आ रही, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैैं।

सोशल मीडिया पर चर्चा
फेसबुक, वाट्सएप व ट्विटर पर लोग आपस में पॉवर सप्लाई को ले कर चर्चा करते रहे, आपस में पूछते रहे कि सप्लाई कब तक आएगी। वहीं किसी ने पोस्ट किया कि पॉवर सप्लाई नहीं आ रही है और अब आंधी भी शुरू हो गई हैैं। जिस पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि पता करो कब तक आएगी लाइट, वहीं तंज कसते हुए किसी ने कहा कि यही है बरेली स्मार्ट सिटी का हाल।

ग्रामीण हुए परेशान
पॉवर सप्लाई बाधित होने की समस्या किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं रही। शहर से ले कर देहात तक लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर पोस्ट, कमेंट कर निकाला। शहर के गली-मोहल्लों से ले कर गांव तक लोगों ने अपने वाट्सएप ग्रुप बना लिए हैैं। जिन पर समस्या होने पर मैसेज सर्कुलेट कर दिया जाता है। पॉवर सप्लाई न आने तक लोग ग्रुप्स और पोस्ट पर अपनी भड़ास निकालते रहे।

फेसबुक
फेसबुक पर किसी ने पोस्ट किया सुभाष नगर में लाइट नहीं आ रही है, अब आंधी भी शुरू हो गई।
इस के जवाब में अनुज प्रताप नाम के अकाउंट से कमेंट किया गया, अरे कब तक आएगी ये बता दो कोई
सोनाली तिवारी नाम के यूजर ने कमेंट किया- गर्मी में नरक कर रखा है, आंधी अब आई है, लाइट शाम से गायब
अशुतोष नाम के एफबी यूजर ने कमेंट किया-सही बात है, कोई उपाय हो तो बताओ
रोहित नाम के अकाउंट से कमेंट किया- स्मार्ट सिटी बरेली का स्मार्ट सुभाष नगर
सौरभ यादव नाम के यूजर ने लिखा- ये है स्मार्ट सिटी बरेली लाइट का हाल
प्रशांत सक्सेना ने अंत में लिखा-लाइट आ गई है
इस तरह के तमाम पोस्ट फेसबुक पर देखने को मिले

ट्विटर
ट्विटर पर एसके गेमिंग नाम के अकाउंट ने संबंधित विभाग को टैग करते हुए ट्वीट किया- मेरे गांव व डाक अग्रास, तहसील मीरगंज में कल शाम साढ़े आठ बजे से लाइट नहीं आ रही है। बहुत परेशानी हो रही है, जल्द सही कराएं।

नवनीत नाम के यूज ने लिखा- हरुनगला से संचालित ग्रीन पार्क में दुर्गा मंदिर के पीछे घरों की लाइट नहीं आ रही। आंधी में लाइट कटी और वापस आने पर स्ट्रीट लाइटें जल रही हैैं। घर में बिजली नहीं आई

गौरव गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- बरेली सुभाष नगर क्षेत्र में दोपहर चार बजे से लाइट नहीं आ रही है, टैग करते हुए पूछा कब तक आएगी या नहीं आएगी

जमाल अजहरी ने ट्विटर पर लिखा- आजम नगर में खिन्नी की मस्जिद से ले कर अंदर तक पूरे मोहल्ले में पांच बजे से लाइट नहीं आ रही हैैंं, सिर्फ एक फेस आ रहा है। काफी फोन किए लेकिन कुतुबखना बिजली विभाग में फोन नहीं उठ पा रहा है। गर्मी बहुत है महोदय

Posted By: Inextlive