-विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थाओं ने 5ाी रोपे पौधेबरेली: विश्व पर्यावरण दिवस पर बरेलियंस

-विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थाओं ने भी रोपे पौधे

बरेली: विश्व पर्यावरण दिवस पर बरेलियंस ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते फ्राइडे को पार्क तो ओपन नहीं थे जिस कारण लोगों ने घरों के ही गार्डन और गमलों आदि में पौधरोपण किया। इस दौरान यूथ, बुजुर्ग और महिलाएं ही नहीं बच्चे भी पौधरोपण करने में पीछे नहीं रहे।

नर्सरी को किया शुरू

विश्व पर्यावरण दिवस पर वामा सारथी यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से लोगों को जागरूक किया गया। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ निदेशक अभियोजन आलोक कुमार पाण्डेय, एसपी रूरल संसार सिंह, एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय और आलोक अग्रहरि ने पुलिस लाइन में पौधरोपण किया। इस दौरान पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस परिवार के एक-एक पौधा दान से वामा सारथी नर्सरी ओपन की गई। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार भी मौजदू रहे।

सपा ने किया पौधरोपण

समाजवादी पार्टी बरेली की तरफ से लोहिया विहार सीबीगंज में पौधरोपण किया गया। पार्टी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक अताउर रहमान, शहजिल इस्लाम, महिपाल सिंह यादव, सतेंद्र यादव, शुभलेश यादव, कदीर अहमद, प्रमोद बिष्ट, प्रमोद यादव, आदेश यादव और पार्टी के जिला सचिव/प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी मौजूद रहे।

डीआरएम ने किया पौधरोपण

रेलवे मंडल इज्जतनगर डीआरएम दिनेश कुमार सिंह विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑफिस परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वा‌र्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) नवीन कुमार सिंह, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) एचपी गौतम सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

ऑनलाइन कराई प्रतियोगिता

एसएसवी इंटर कॉलेज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्टूडेंट्स से पौधे लगाओ सेल्फी भेजो प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका सब्जेक्ट था पर्यावरण बचाओ। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अंजलि शर्मा ने स्टूडेंट्स को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों ो सíटफिकेट का वितरण विद्यालय ओपन होने पर किया जाएगा।

फैक्ट्री कैंपस में किया पौधरोपण

शाईनी सुप्रीम डिटर्जेंट पाउडर व केक की फैक्ट्री परिसर मे कंपनी के हामिज जुबैर और शादान उद्दीन ने फैक्ट्री परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बंटी खान, नीलमणि शर्मा, रोहित गंगवार विशाल व शाईनी इंफ्रा के इकरार खान, इमरान अंसारी व कुलवंत गंगवार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा इफको परिसर में भी पौधरोपण किया गया।

बांटे कपड़े के बैग

एशियन विधि एवं न्यायिक विज्ञान महाविद्यालय, नवाबगंज में प्रबंधक एडवोकेट नंदकिशोर, सचिव रेशम कॉलेज के प्राचार्य डॉ। मुकुट बिहारी लाल शर्मा, असिटेंट प्रो। धर्मपाल सिंह, आस्था मेहरोत्रा एवं प्रिया ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। वहीं जीजीआईसी की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत, प्रधानाचार्या अनु पाराशरी के साथ वृक्षारोपण किया। जिसमें छात्राओं ने पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत 500 से अधिक कपड़ा बैग और मास्क वितरित किए। इस मौके पर शिवानी गुप्ता, शिवांगी शर्मा, करिश्मा राठौर, सृष्टि शर्मा, प्रिंसी शर्मा, रिया कश्यप, शहनाज फातिमा, साक्षी प्रजापति, प्रियंका शर्मा और नेहा वर्मा आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive