-बेसिक शिक्षा विभाग ने मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक किया चयनित

- विभाग ने बीईओ को भेजा 50-50 हजार का बजट

बेसिक शिक्षा विभाग ने मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक किया चयनित

- विभाग ने बीईओ को भेजा भ्0-भ्0 हजार का बजट

BAREILLY BAREILLY कार्टून और कठपुतली बच्चों को खासे पसंद हैं। बच्चे इनके प्रोग्राम देखने के लिए खासे लालयित रहते हैं। इसलिए सरकार ने स्वच्छता के फायदे बताने के लिए कार्टून और कठपुतली की मदद लेने का फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन की मंशा को अमलीजामा पहनाते हुए दो ब्लॉक को चयनित भी कर लिया है। साथ ही दोनों ब्लॉक्स के बीईओ को भ्0-भ्0 हजार रुपए का बजट भेज दिया है। जिनसे ब्लॉक्स के स्कूल में स्टूडेंट्स और ग्रामीणों को अवेयर करने के लिए प्रोग्राम होंगे।

मझगवां और शेरगढ़ चयनित

स्टूडेंट्स और ग्रामीण स्वच्छता के फायदे विस्तार से जान सकें। ताकि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बना सकें। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा विभाग को दो ब्लॉक्स चयनित करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग ने मझगवां और शेरगढ़ ब्लॉक को चयनित करके परिषद को भेज दिया। परिषद ने विभाग को एक लाख रुपए का बजट जारी कर दिया। जिसे विभाग ने दोनों ब्लॉक्स में बराबर बांट दिया। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि इस बजट से बीईओ ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूल में कार्टून और कठपुतली के प्रोग्राम कराएंगे। कार्टून और कठपुतली के माध्यम से स्टूडेंट्स को सफाई के प्रति अवेयर किया जाएगा। ताकि, वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभा सकें।

Posted By: Inextlive