मौसम खराब होने की वजह से देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने पर परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मियों से भीतर प्रवेश देने की दुहाई मांगते रहे परीक्षार्थी नहीं दी गई अनुमति


(बरेली ब्यूरो)। यूपी टीईटी परीक्षा संडे को शांति पूर्वक संपन्न हो गई लेकिन बारिश के चलते दूर दराज से परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई परीक्षा केन्द्रों पर तो परीक्षार्थी भीगते हुए पहुंचे लेकिन वह दस या पांच मिनट देरी से पहुंचे इसके चलते उन्हें परीक्षा केन्द्र के अंदर एंट्री नहीं मिली। परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना था कि वह केन्द्र पर साढ़े नौ बजे गेट बंद कर दिए गए। वह परीक्षा शुरू होने से बीस मिनट पहले पहुंच गए लेकिन गेट पर खड़े कर्मचारियों से एंट्री नहीं दी। बारिश और भयंकर ठंड में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी बार-बार यही बताते रहे कि उनका यह अंतिम मौका है, फिर वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। बारिश के चलते देरी से पहुंचने की वजह से पहली और दूसरी पाली में 5,767 परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके।

ठंड में हुए परेशान
जिले में रविवार को उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा पहली पाली में 55 केंद्र और दूसरी पाली में 39 केंद्रों पर आयोजित हुई। भले ही जिम्मेदारों की ओर से परीक्षा के दौरान नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास और कोरोना से बचाव के मद्देनजर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से कक्ष तक एहतियात बरती गई हो मगर, दस मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे रोते-बिलखते परीक्षार्थियों की एक न सुनी गई। सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थी बारिश में भीग कर एक मौका दिए जाने की मांग करते रहे। सभी केंद्रों पर कमोबेश यही स्थिति रही। यही नहीं प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास किए लेकिन, शासन प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आगे उनका हर जतन नाकाफी ही साबित रहा।

37,610 परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
एडीएम सिटी डा। राम दुलारे पांडे ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम और द्वितीय पहली पाली में आयोजित कराई गई। पहली पाली में सुबह दस बजे से साढ़े बारह और दूसरी पाली ढाई बजे से साढ़े पांच बजे परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई। 55 केंद्रों पर हुई पहली पाली में 25,747 में से 22,453 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 39 केंद्रों पर 17,630 में से 15,157 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह दोनों पालियों में 37,610 भावी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गेट के ऊपर से कूदे तो हुई पिटाई
बिशप मंडल इंटर कालेज पर बाहर खड़े परीक्षार्थियों ने बताया कि यहां एक परीक्षार्थी ने देरी से पहुंचने पर गेट के ऊपर से भीतर जाने का प्रयास किया तो अंदर मौजूद पुलिस कर्मियों और व्यवस्थापकों ने उसे मारकर बाहर कर दिया। इसके अलावा परीक्षार्थियों ने प्रवेश पाने के लिए न जाने कितनी जिद्दोजहद की।

कई केंद्रों पर हुआ हंगामा
बिशप मंडल इंटर कालेज, जीआइसी, जीआरएम स्कूल, बिशप कानराड इंटर कालेज, रिक्की ङ्क्षसह इंटर कालेज समेत कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जब देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ही व्यवस्थापकों से तू-तू मैं-मैं भी हुई। वहीं गेट बजाकर परीक्षार्थियों ने अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें शांत कराया।

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
जीआइसी, बिशप मंडल इंटर कालेज, बरेली कालेज, इस्लामिया गल्र्स इंटर कालेज का नवागत जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा। मुकेश कुमार ङ्क्षसह के साथ निरीक्षण किया। वहीं एडीएम सिटी डा। राम दुलारे पांडे ने एसपी सिटी रङ्क्षवद्र कुमार के साथ 32 परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

फैक्ट एंड फिगर
5767-परीक्षार्थी नहीं दे सके परीक्षा
2-पालियों में हुआ एग्जाम
55- केन्द्रों पर पहली पाली में हुआ एग्जाम
39-केन्द्रों पर दूसरी पाली में हुआ एग्जाम
10-मिनट की देरी से पहुंचने वालों को भी नहीं मिली केन्द्र के अंदर एंट्री
37,610-अभ्यर्थी दोनों पालियों में रहे परीक्षा में उपस्थिति

Posted By: Inextlive