-ट्रैक्टर का अगला पहिया निकलने से शीशगढ़ के पास हुआ हादसा

BAREILLY :

सत्संग सुनने जा रही श्रद्धालुओं भरी ट्रैक्टर ट्रॉली धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर अनंदापुर गांव के पास संडे सुबह पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया।

सुबह नौ बजे हुआ हादसा

धनेटा-शीशगढ़ रोड पर सुबह नौ बजे गिरधरपुर के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से फतेहगंज पश्चिमी के रबर फैक्ट्री मैदान में चल रहे सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर जैसे ही अंनदापुर के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया। पहिया निकलने से ड्राइवर ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली रोड किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवा दिया है।

25 लाेग थे सवार

ट्रॉली में करीब 25 लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर भोले, प्रेमपाल निवासी गिरधरपुर, शीला देवी, बांकेलाल, सचिन कुमार, शांति देवी, पोथी राम, ऊषा, शांति देवी निवासी बीसलपुर, अनिल कुमार, रामेश्वर दयाल निवासी जफरपुर, विमला देवी, शंकरलाल, रामेश्वर दयाल, निवासी शीशगढ़ सहित दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए।

Posted By: Inextlive