-मंगलवार रात पीलीभीत से बाइक से लौट रहे थे वापस

-निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत

बरेली : घर में ईद मनाने की तैयारियां हो रही थीं। इसी दौरान खबर आई कि सड़क हादसे में बेटा और उसका पड़ोसी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिर क्या था ईद की खुशियां काफूर हो गई और परिवार वाले उनके इलाज के लिए दौड़ पड़े। मंगलवार रात हुए हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। ईद के दिन युवकों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसे लेकर परिजनों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस परिजनों को समझा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत ले गयी।

ईद मनाने हरियाणा से आया था

नवाबगंज कस्बे से सटे ईध जागीर गांव के मोहल्ला यासीन नगर के मोहम्मद हुसैन का पुत्र सलमान 26 वर्ष हरियाणा के गुड़गांव में कबाड़े का काम करता था। मंगलवार को वह मोहल्ले में ही रहने वाले अपने दोस्त तस्लीम पुत्र नजमुल 25 वर्ष के साथ बाइक से जनपद पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद में किसी के पास उधार के रुपए लेने गया था। रात में वह दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जहानाबाद बाईपास तिराहे के पास पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को रौंद डाला। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने घायलों को इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार को दोनों की मौत हो गयी। परिजन उनके शव लेकर घर चले आए। इसकी सूचना जहानाबाद पुलिस को मिली तो पुलिस ने गांव पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत ले जाने की बात की। लेकिन तसलीम के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसे लेकर उनकी पुलिस से खूब नोक झोंक हुई। बाद में पुलिस परिजनों को समझा बुझा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत ले गयी। ईद के दिन दोनों लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। वही उनके परिजनों की ईद की खुशी मातम में बदल गयी। उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive