- सीबीगंज बड़ा बाईपास पर 22 मार्च को करनाल के ट्रक चालक से की थी लूट

-पकड़े गए दिल्ली के गैंग पर एक लाख का था इनाम, 17 लूट की वारदात कबूली

बरेली : हाईवे पर टायर पंक्चर कर रोड होल्डप कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य सरगना को बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गया बदमाश दिल्ली का रहने वाला है। लुटेरे गैंग पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था। गिरफ्तार बदमाश ने सीबीगंज के बड़ा बाईपास पर 22 मार्च को ट्रक चालक से लूट के साथ अन्य जिलों में लूट की 17 घटनाएं कबूल की है। फिलहाल गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सीबीगंज में 22 मार्च करनाल का रहने वाला डीसीएम चालक दलेल सिंह पशु आहार भरकर सुल्तानपुर जा रहा था.बड़ा बाइपास के परधौली गांव के पास लुटेरों ने कीले बिछाकर रोड होल्डअप कर लूट को अंजाम दिया था। रोड होल्डअप की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। इसी तरह की अन्य जिलों में हाईवे पर गाडि़यों के टायर पंचर कर लूट की घटनाएं हो रही थीं। घटनाओं के बाद से तमाम जनपदों की पुलिस के लिए सरदर्द बने टायर पंक्चर गैंग के सरगना को शुक्रवार को बदायूं पुलिस ने दबोच लिया। बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा ने राजफाश करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वितरोई मोड़ से मुजरिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक दिल्ली नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाब में पुलिस ने भी फायर किया तो दोनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने घेराबंदी कर मूल रूप से फरीदाबाद और वर्तमान में सादातपुर पूर्वी दिल्ली निवासी जगदीश उर्फ जुगनू पुत्र रामपाल बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथ ही जयपाल पुत्र सुरेश निवासी नफजगढ़ हरियाणा फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने कुल 17 घटनाएं कबूल की है। जिसमें बदायूं की तीन, मथुरा की चार, अलीगढ़ की तीन,बुलंदशहर के छह व बरेली के सीबीगंज बड़ा बाईपास में लूट की घटना कबूल की। पकड़े गए आरोपित के पास है सोने चांदी के आभूषण,1500 रुपये मोबाइल फोन समेत तमंचा वह ¨जदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपित को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive