300 बेड कोविड हॉस्पिटल में कोरोना जांच सैंपलों को तोड़ रहे अधिकारी-कर्मचारी

बरेली (ब्यूरो)। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की आमद होने के बाद अब शासन स्तर से अधिक से अधिक कोरोना जांचें करने का आदेश दिया है। लेकिन जिले में कोरोना जांच के नाम पर किस तरह खेल किया जा रहा है इसका खुलासा ट्यूजडे को हो गया। शहर के 300 बेड कोविड हॉस्पिटल का विडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें 300 बेड के कुछ अधिकारी और कर्मचारी हॉस्पिटल के एक बंद कमरे में कोरोना सैंपल्स को जमीन पर फेंक कर उन्हें पैरों से तोड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हेल्थ महकमे में खलबली मची हुई है।

इन्हें तोड़ कर सफाई कर देना ठीक से
वीडियो में 300 बेड कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। सतीश चंद्रा और पूर्व कोरोना सैंपलिंग प्रभारी डॉ। सीपी सिंह नजर आ रहे हैं वहीं दो फोर्थ क्लास कर्मचारी कोविड सैंपल रखने वाले बॉक्स से सैंपल्स को निकालकर इन्हें पैरों से तोड़ते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोगों की आवाज आ रही है जिसमें बोल रहे हैं कि सैंपलों को तोड़कर ठीक से यहां की सफाई कर देना। कुछ नजर नहीं आना चाहिए।

पहले भी उजागर हो चुका है मामला
बीते दिनों एडी हेल्थ डॉ। एसके गर्ग ने 300 बेड कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। इस दौरान तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ताला पड़ा था, उन्होने तत्कालीन प्रभारी रहे डॉ। पवन कपाही से इस बाबत पूछा तो उन्होने बताया कि इस कमरे में कबाड़ भरा है। जबकि इस कमरे में कोविड सैंपल के सैकड़ों बॉक्स बंद थे जो जांच को नहीं भेजे गए थे, मामले की भनक उच्चाधिकारियों को न हो इसलिए इन बॉक्स को उस दौरान ही तोड़ दिया गया। अब वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की ये अनियमितता उजागर हो गई।

प्रभारी से छिना चार्ज
वीडियो वायरल होने की भनक जब सीएमओ डॉ। बलबीर सिंह को लगी तो उन्होंने मामले की गंभीरता समझते हुए हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। सतीश चंद्रा को पद से हटा दिया है वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। आरएन गिरी को अब 300 बेड कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस की जिम्मेदारी दी गई है।

एडी हेल्थ के सामने तोड़े सैंपल्स
डॉ। सतीश चंद्रा का कहना है कि मैंने विडियो देखा नहीं है, सैंपल जो निकले पड़े थे उन्हें नष्ट किया गया है। मुझे हाल ही में इंचार्ज बनाया गया है पूरे मामले की जानकारी नहीं है। जब सैंपल नष्ट किए गए हैं इस दौरान एडी हेल्थ भी मौजूद थे।

वर्जन
300 बेड हॉस्पिटल की बिल्डिंग हैंड ओवर नहीं हुई है, मुझे एक कमरे में सैंपल रखे होने की सूचना मिली। कमरा खुलवाकर देखा गया तो कई बॉक्स खाली मिले थे। करीब 75 सैंपल मिले थे जिनको नष्ट कराया गया था इस दौरान एडी हेल्थ भी मौजूद थे। मामले की जांच कराई जाएगी।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive