स्कूटी से कोचिंग जाते समय हुआ हादसा

-अखा के पास अज्ञात वाहन ने रौंदा

BAREILLY :

शांति बिहार से कोचिंग के लिए संडे सुबह छह बजे निकले स्कूटी सवार दो छात्रों को अखा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में स्कूटी चला रहे स्टूडेंट की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भेजने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भ्ोज दिया।

झूठ बोलकर निकले थे घर से

सुभाषनगर के शांति बिहार निवासी श्याम लाल के चार बच्चों में सबसे छोटा बेटा अमन गोला 17 वर्ष 11वीं का स्टूडेंट था। वह बदायूं रोड स्थिति सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में पढ़ता था। सुबह छह बजे अमन ने परिजनों से कहा कि उसकी कोचिंग क्लास है। वह स्कूटी लेकर निकला और अपने साथ पढ़ने वाले मोहल्ले के ही अमित कश्यप को भी ले गया। सुबह नौ बजे परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि उनका अखा मोड पर एक्सीडेंट हो गया है। परिजन मौके पर पहुंचे तो अमन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि अमित की हालत गंभीर है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया है। जांच के दौरान पता चला कि दोनों को कोई अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें तो लगा की बेटा कोचिंग गया है, लेकिन दोनों अखा कैसे पहुंचे और किस लिए गए थे उन्हें नहीं पता। अमित के होश आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।

Posted By: Inextlive