- स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

- दुकान से लौट रहे थे सर्राफ, स्कूटी थी खाली

बरेली। किला क्षेत्र में बुधवार सरेशाम स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने तमंचों के दम पर एक सर्राफ की स्कूटी लूट ली। गनीमत यह रही कि स्कूटी में जेवर नहीं थे। शहर के मुख्य बाजार की गली में बदमाशों के तमंचे लहराने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किए लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

किला क्षेत्र के गढ़ैया मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र रस्तोगी की हजियापुर में सराफ की दुकान हैं। राजेंद्र ने बताया कि रोजाना शाम करीब सात-साढ़े सात बजे वह दुकान बंद करते हैं। बुधवार शाम को घर पर कुछ रिश्तेदार आ गए थे। घर से दो बार फोन आए तो सराफ लड़के सुमित को दुकान पर छोड़कर एक्टिवा से घर की तरफ चल दिए। करीब सवा सात बजे वह हकीम रामजीमल की दुकान के पास जकाती मोहल्ले की तरफ जाने वाली गली में मुड़ गए। नाले के पास पहुंचने पर ही पीछे से स्कूटी सवार तीन लोगों ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। जैसे ही उन्होंने स्कूटी रोकी तीनों लोग उन्हें गाली देने लगे। इससे पहले की सराफ कुछ समझ पाते स्कूटी से उतरे दो बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और गोली मारने की धमकी देते हुए सराफ को एक्टिवा से उतरने को कहा। सराफ डर के कारण तत्काल एक्टिवा से उतर गए। दोनों बदमाश उनकी एक्टिवा लेकर पंजाबपुरा की तरफ भाग गए। साथ में उनका तीसरा साथी अपनी स्कूटी से था.घटना के बाद वृद्ध सराफ ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना सुनते ही किला थाना पुलिस, सीओ आदि मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी थी। सराफ की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Posted By: Inextlive