-आज और कल करा सकेंगे काउंसि¨लग

बरेली : बरेली कॉलेज में जिस तेजी से एलएलबी और एमकॉम में दाखिले के लिए आवेदन की भरमार थी। उस हिसाब से दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। लिहाजा, बुधवार को दूसरी कटऑफ मेरिट जारी कर दी गई। एलएलबी में ओपेन कैटेगिरी में 68.00 से 67.33 फीसद (113 से 133 रैंक तक) वाले अभ्यर्थियों को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया है। वहीं, एमकॉम में ओपेन कटऑफ 58.32 से 55.40 फीस वालों को जगह दी गई है।

प्रवेश समन्वयक डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी में 320 में 90 और एमकॉम में 240 सीटों के सापेक्ष 69 प्रवेश हुए हैं। अब दूसरी कटऑफ जारी की गई है। इस कटऑफ के अभ्यर्थी 19 व 20 नवंबर को काउंसि¨लग के लिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आ सकते हैं। फीस जमा करने का मौका 21 नवंबर तक ही है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ग्रीवांस सेल से संपर्क कर सकते हैं।

एलएलबी की दूसरी कटऑफ

कैटेगिरी- सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवरऑल रैंक

ओपेन - ओपेन - 68.00 से 67.33 - 113 से 133

- महिला - 67.03 से 61.25 - 141 से 363

जनरल- फिजिकल हैंडीकैप- 65.50 से 60.86 -178 से 382

-रक्षाकर्मी आश्रित- 67.11 से 54.67 -138 से 729

-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित - 51.33 से 49.89 -921 से 1025

ओबीसी-ओपेन- 67.26 से 62.44 -134 से 310

-महिला- 62.33 से 58.70 -314 से 479

-फिजिकल हैंडीकैप -58.65 से 55.72 - 485 से 678

-रक्षा कर्मी आश्रित-57.92 से 46.92 -531 से 1144

एससी-ओपेन -66.80 से 57.83 -143 से 534

-महिला-57.48 से 53.42 -555 से 797

-फिजिकल हैंडीकैप -51.00 से 50.08 -946 से 1009

-रक्षा कर्मी आश्रित -48.59 से 46.89 -1083 से 1149

एसटी-सभी अभ्यर्थी

एमकॉम की कटऑफ

कैटेगिरी- सब कैटेगिरी - मेरिट - ओवरऑल रैंक

ओपेन - ओपेन -58.32 से 55.40 - 90 से 130

जनरल -महिला -55.25 से 51.85 - 133 से 205

-फिजिकल हैंडीकैप, रक्षा कर्मी आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -सभी अभ्यर्थी

ओबीसी -ओपेन -55.30 से 49.50 -131 से 261

-महिला -49.45 से 46.05 -264 से 325 तक

-फिजिकल हैंडीकैप, रक्षा कर्मी आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -सभी अभ्यर्थी

-एससी और एसटी सभी अभ्यर्थी

रुविवि : 176 अभ्यर्थी काउंसि¨लग कराने पहुंचे

बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बुधवार को एमएससी जुलॉजी और एनिमल साइंस में दाखिले की काउंसि¨लग हुई। इसमें 1 से 300 रैंक (सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित) तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दोपहर तक 176 अभ्यर्थी काउंसि¨लग में शामिल हुए।

Posted By: Inextlive