Bareilly: बीसीबी में एडमिशन फॉर्म मिलने और जमा होने का सिलसिला जारी है. बीसीबी में एडमिशन फॉर्म सात दिन पहले मिलने शुरू हुए थे. बीसीबी से अब तक 10 हजार एडमिशन फॉर्म बिक चुके हैं. एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ. आरिफ नदीम ने बताया कि इस साल क्लास 12 में स्टूडेंट्स क ा पासिंग परसेंटेज बढऩे की वजह से ग्रेजुएशन में एडमिशन की राह काफी कठिन हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार कट ऑफ परसेंटेज भी काफी ज्यादा हो सकती है जिससे सेकेंड डिविजन वालों के एडमिशन में समस्या आ सकती है. एडमिशन फॉर्म मिलने और जमा करने की लास्ट डेट 25 जून है. 11 जुलाई से एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा. इसी बीच कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.


Biotech का है crazeबीएससी बायो के लिए फॉर्म खरीदने वालों में बीएससी बायोटेक का क्रेज ज्यादा दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बायोटेक के लिए कॉम्पिटिशन सबसे ज्यादा टफ होगा। हालांकि इस बार बायोटेक में एक सेक्शन बढ़ाया भी गया, जो कि गत वर्ष तक केवल एक ही था। इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। दरअसल, बरेली कॉलेज एडेड कॉलेज होने की वजह से यहां स्टूडेंट्स पर फीस का ज्यादा लोड नहीं होता। इस वजह से स्टूडेंट्स की पहली पसंद बना हुआ है। यह सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ही नहीं वरन मंडल भर के स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट कर रहा है।

Posted By: Inextlive