-स्टाइल दिखाने के दौरान एकाउंटेंट से चली थी गोली

-पुलिस ने मौके पर जाकर की जांच, लाइसेंस होगा कैंसिल

बरेली- जिला पंचायत परिसर में मंडे सुबह गोली चलने की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एडी पेंशन ऑफिस का अकाउंटेंट ऑफिस में रिवाल्वर से स्टाइल दिखा रहा है और महिला क्लर्क की तरफ रिवाल्वर करता है और गोली चल जाती है जो महिला की कमर में लगती है। वह काफी देर तक इधर-उधर फोन करता है और फिर महिला को हॉस्पिटल ले जाता है। ट्यूजडे को पुलिस ने जिला पंचायत ऑफिस में जाकर सीसीटीवी कलेक्ट कर ली है और मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अकाउंटेंट का शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने की भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

पुलिस से नहीं की थी शिकायत

राजेन्द्रनगर निवासी निहारिका टंडन जिला पंचायत में क्लर्क के पद पर तैनात है। उनके पति प्रशिस टंडन ने मंडे को बताया था कि निहारिका ऑफिस में थी। इसी बीच उनके एक सीनियर अफसर महावीर रिवाल्वर साफ कर रहे थे। इसी बीच अचानक उससे निकली गोली उनकी कमर में लग गई। क्योंकि यह हादसा था इसलिए उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की। ट्यूजडे को जब यह बात सीओ प्रथम अशोक कुमार को पता चली तो उन्होंने मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा। इसके बाद पुलिस ने जब कमरे में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा तो सच्चाई सामने आ गई।

Posted By: Inextlive