-रोस्टर के हिसाब से कपड़ा, जूता व अन्य मार्केट ओपन

-कोतवाली एरिया की मार्केट में उमड़ी भीड़, लेकिन बिक्री कम

बरेली। 22 मार्च से बंद मार्केट 60 वें दिन लॉकडाउन में गुलजार हो गया। वेडनेसडे को प्रशासन के द्वारा जारी रोस्टर के मुताबिक कपड़ा, जूते समेत अन्य दुकानें ओपन हुईं। शहर के कई एरिया में मार्केट व सिंगल शॉप्स ओपन हुईं लेकिन सिविल लाइंस, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, इंद्रा मार्केट एरिया में लोगों की ज्यादा भीड़ नजर आयी। कई दिनों बाद दुकानें खुलने के चलते लोग दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी भूल गए। यही नहीं कई दुकानदारों ने मास्क पर लगाने की बजाए गले में टांग रखा था। दोपहर बाद भीड़ छंट गई, जिससे मार्केट सामान्य तरीके से चला। यही नहीं कम लोगों के आने से दुकानदार भी ज्यादा खुश नजर नहीं आए, क्योंकि उन्हें ज्यादा बिक्री की उम्मीद थी। वहीं किराना की थोक मार्केट में अब ज्यादा ही भीड़ उमड़ने लगी है।

पहले दिन खुलीं यह दुकानें

सेंट्रल गवर्नमेंट ने 17 मई को लॉकडाउन-4 में कंटेनमेंट व बफर जोन को छोड़कर सभी जोन में सभी तरह की शॉप खोलने की अनुमति दे दी। 18 मई को देर रात स्टेट गवर्नमेंट ने जिलों के डीएम को व्यापार मंडल के साथ मीटिंग कर दुकानें खोलने का आदेश जारी किया। इसी के तहत 19 मई को डीएम-एसएसपी ने व्यापार मंडल के साथ मीटिंग कर देर रात रोस्टर जारी किया। रोस्टर के तहत पहले दिन वेडनसडे को ज्वैलरी शॉप, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़ा, साड़ी, पर्दा, टेलरिंग, गिफ्ट, ट्वॉय, फोटोग्राफ, फोटो स्टेट, फोटोग्राफी लैब, जूते चप्पल, घड़ी.चश्मे, सेनेट्री, प्लंबर, प्रिटिंग प्रेस व फलेक्स प्रिटिंग शॉप ओपन हुईं।

यहां रही ज्यादा भीड़

सिविल लाइंस, मिशन मार्केट, गोल मार्केट, कुमार टॉकिज के पास मार्केट, इंद्रा मार्केट, नावल्टी, इंद्रा मार्केट, कुतुबखाना, बड़ा बाजार में सबसे ज्यादा दुकानें कपड़े, रेडीमेड, जूते-चप्पल और ट्वायज की हैं। यही वजह है कि इस एरिया में लगभग पूरी मार्केट ओपन हो गई और भीड़ भी इकट्ठा हो गई। यहां दुकानदार 9 बजे से पहले ही दुकानें खोलने पहुंच गए और सबसे पहले साफ। सफाई की। कई दुकानों में काफी कूड़ा जमा था। काफी दिनों बाद मार्केट खुलने की वजह से बहुत सारे लोग मार्केट में पहुंच गए लेकिन सभी ने शॉपिंग नहीं की। कई लोग विंडो शॉपिंग करके ही लौट गए।

अन्य एरिया में भी खुली मार्केट

इस मेन मार्केट के अलावा डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, बारादरी, सुभाषनगर सहित अन्य जगहों पर भी दुकानें खुलीं लेकिन यहां ज्यादा भीड़ नजर नहीं आयी। पूरे शहर में कहीं ऐसा नहीं लगा कि मार्केट में आम दिनों की तरह भीड़ हो, क्योंकि आम दिनों में इन मार्केट से बाइक से निकलना मुश्किल हो जाता है लेकिन पहले दिन ऐसा नहीं था। यही नहीं दुकानों पर लोग तो थे लेकिन उतनी भीड़ नहीं थी जितनी हमेशा होती थी। हालांकि जो लोग थे वह सोशल डिस्टेसिंग भूल जा रहे थे।

दुकानों के बाहर लगाएं पोस्टर

ब्रह्मापुरा और बिहारीपुर हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन है। इसके आसपास का एरिया बफर जोन कहलाता है। प्रशासन का आदेश है कि बफर जोन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की शॉप ओपन होंगी लेकिन पहले दिन इसका पालन नहीं हो सका। दोनों के आसपास की सभी दुकानें ओपन हो गई। यही नहीं पुलिस को पता ही नहीं था कि बफर जोन कौन सा है। हालांकि जहां दुकानें खुलीं, वहां पुलिस लगातार मूवमेंट कर रही थी और लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का निर्देश दे रही थी। कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगा दें कि उनकी दुकान किस-किस दिन खुलेगी।

आज खुलेंगी यह दुकानें

थर्सडे को रोस्टर के मुताबिक बर्तन, गैस चूल्हा, मोबाइल, हार्डवेयर, बालू, सीमेंट, पेंट, सरिया, गिलास, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स, स्कूल बैग, अटैची, कास्मेटिक, फर्नीचर, साइकिल, ऑटो मोबाइल शोरूम ओपन होंगी। इसके अलावा डेली ओपन होने वाली शॉप्स, किराना, नमकीन, फल, सब्जी, दूध, मछली, मीट, कनफेक्शनरी, मिठाई, कृषि यंत्र, कीटनाशक, खली, चूनी, चोकर, ऑटो मोबाइल वर्कशॉप, गैराज, बुक स्टेशनरी, मोहर की दुकान, आटा चक्की व राशन विक्रेता की शॉप्स हैं। थर्सडे को सिविल लाइंस, कुतुबखाना की मार्केट बंद रहती है, इसलिए यह मार्केट बंद रहेगी।

Posted By: Inextlive