नालियों पर कब्जे से परेशान लोगों ने की नगर आयुक्त से शिकायत. रोड पर भरे पानी का घरों में घुसने के कारण हो रहा सामान खराब

बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम से कुछ ही दूरी पर स्थित आजमनगर मोहल्ले के लोगों का रोड पर नाले का गंदा पानी भरने के कारण रहना दूभर हो गया है। हालात इस कदर खराब हैैं कि पानी कभी-कभी जब ओवरफ्लो हो जाता है तो स्थानीय लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है। इसको लेकर पूर्व पार्षद ने नगर आयुक्त से क्षेत्र को सफाई व नालियों पर किए गए कब्जों को हटाने की मांग की है। इसी क्रम में ट्यूजडे को निगम की टीम नाले पर अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंची थी।

पब्लिक को हो रही परेशानी
सडक़ों पर जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। वहीं नाले की सफाई को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाईकर्मियों के साफ करने के बाद भी यहां पर स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आता है। पानी भरने के कारण स्कूली बच्चों को खासा मशक्कत करनी पड़ती है। गंदे पानी में कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैैं। वहीं पैदल निकलने वालों के लिए पानी को पार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही गंदे पानी के भरे होने के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता हैैं।

पब्लिक ने की शिकायत
जलभराव होने का कारण नालों पर अतिक्रमण को बताते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की। जिसका संज्ञान लेते हुए ट्यूजडे को निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियोंं को चेतावनी दी। नालों पर कब्जा करके पाटने वालों को चेतावनी दी गई। अतिक्रमण नहीं हटने की स्थिति में वेडनसडे को निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।

कर रखा हैै अतिक्रमण
क्षेेत्र के नालों पर बड़े स्तर पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा हैै। आजमनगर मोहल्ले के पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय से सर्वराज सिंह की कोठी तक पक्का निर्माण कर नाले पर अतिक्रमण कर दिया गया है। इससे नालियां चोक हो रही हैैं व क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पूर्व पार्षद असलम व स्थानीय लोगों ने ट्यूजडे को नगर आयुक्त से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
पब्लिक की शिकायत पर क्षेत्र में ट्यूजडे को नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना, सफाई निरीक्षक पूर्णिमा सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता सहप्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने मोहल्ले में पहुंचे। निरीक्षण करते हुए सभी कब्जेदारों को तत्काल अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ललतेश सक्सेना ने बताया कि वार्ड 64 व वार्ड 20 के मोहल्ला आजमनगर में अतिक्रममण की शिकायत पर तत्काल कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है।

पब्लिक टॉक
नाली का पानी ओवरफ्लो होकर घरों मेंंं आ जाता है। इस कारण घर का सामान खराब हो चुका है, इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदारों को ठोस कदम उठाने चाहिए।
-सईदा, स्थानीय

रोड पर भरे हुए पानी से काफी दुर्गंध आती है। इससे बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। पानी भरे होने के कारण स्कूली बच्चों को यहां से निकलने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
-इशरार, स्थानीय

पब्लिक की परेशानी को समझते हुए जिम्मेदारों को उचित कार्रवाई करने की जरूरत है। नालियों की सफाई होने के बाद भी पानी का निकास नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
-तौसीफ, स्थानीय

Posted By: Inextlive