निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश



(बरेली ब्यूरो)। यूपी टीईटी एग्जाम के लिए थर्सडे को अफसरों ने शहर के बिशप मंडल इंटर कॉलेज में एक बैठक की। बैठक अपरजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआईओएस ने केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ स्टै्रटजी बनाई। बैठक मेंं नकल विहीन परीक्षा कराने के साथ शांतिपूर्वक परीक्षा हो इस पर सभी को निर्देश दिया गया। डीएम मानवेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से बैठने की उचित व्यवस्था हो, ताकि कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थी भी परीक्षा दे सकें और दूसरे परीक्षार्थी भी परेशान न हों।


निर्धारित समय के बाद केन्द्र पर नो एंट्री
डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित ङ्क्षसह सजवाण ने आश्वस्त किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था की गई है। एडीएम सिटी डॉ। राम दुलारे पांडे ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 55 केंद्रों पर सुबह दस बजे होगी। इसमें 25,747 अभ्यर्थी शामिल रहेंगे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से 39 केंद्रों पर होगी। इसमें 17,630 अभ्यर्थी शामिल रहेंगे। बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारी व अन्य व्यक्ति भी स्मार्ट घड़ी के अलावा कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना प्रसारित करने अथवा नकल का प्रयास करने वालों के विरुद्ध साइबर अपराध नियंत्रण कानून के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से लगातार नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर केवल केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट बिना कैमरे का कीपैड वाला ही फोन ले जा सकते हैं।

पुलिस रहेगी अलर्ट
पिछली बार यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए है। कोई भी फिजूल की प्रॉब्लम अभ्यर्थी को न उठानी पड़े इसके लिए पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहेगा। पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही इसके लिए प्री प्लान तैयार कर लिया है। ताकि कोई समस्या आने पर उससे निपटा जा सके।

फैक्ट एंड फिगर
23-जनवरी को होगी यूपी टीईटी परीक्षा
55-एग्जाम सेंटर जिले में बनाए गए हैं
10-बजे सुबह से होगी फस्र्ट पाली परीक्षा
25,747-अभ्यर्थी शामिल रहेंगे फस्र्ट पाली में
2:30-बजे से होगी सेकेंड पाली की परीक्षा
39 केंद्रों पर होगी सेकेंड पाली की परीक्षा
17,630-अभ्यर्थी शामिल होंगे सेकेंड पाली की परीक्षा में

Posted By: Inextlive