-ट्यूशन पढ़ाता था युवक। 15 दिन पहले पत्‍‌नी ने जन्मे जुड़वा बच्चे

बरेली। कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी जेल के पास कलेक्ट्रेट क्वार्टर नंबर 6 में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। युवक की पत्‍‌नी बचत विभाग में बाबू है। उसकी पत्‍‌नी ने 15 दिन पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। उसने सुसाइड क्यों किया इसकी असली वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है।

कॉलेज में छूट गई थी जॉब

कलेक्ट्रेट क्वार्टर नंबर 6 में 33 वर्षीय सुनील सारस्वत पुत्र हरीश पहले बदायूं रोड पर एक कॉलेज में पढ़ाता था। लॉक डाउन की वजह से उसकी जॉब छूट गई थी और ट्यूशन पढ़ा कर ही अपना गुजारा कर रहा था। उसकी पत्‍‌नी प्रकाशनी बचत विभाग में बाबू है। उसने बुखारा में किराए पर कमरा ले रखा है। उसकी पत्‍‌नी ने 15 दिन पहले ही बच्चों को जन्म दिया है और वही बुखारा में कमरे पर रहता था। कलेक्ट्रेट क्वार्टर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था। ट्यूसडे को भी व ट्यूशन पढ़ाने आया था लेकिन उसके बाद अपने घर पर वापस नहीं किया। उसकी पत्‍‌नी ने फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वेडनेसडे को उसकी साली और साडू कमरे पर देखने आए तो कमरा अंदर से बंद था.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस में कमरा खोल कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है

Posted By: Inextlive