- रविवार को करमपुर चौधरी में हाईवे किनारे मिला था शव

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, मृतक का ऑटो किया गया बरामद

बरेली : इज्जतनगर के करमपुर चौधरी में हाइवे किनारे झाडि़यों में पड़े मिले शव की गुरुवार को पहचान हो गई। मृतक सीबीगंज के तिलियापुर का रहने वाला वाहिद निकला। स्वजन ने एक महिला व उसके बच्चों पर वाहिद की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपित महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वाहिद की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

महिला के बुलाने पर गया था

पुलिस को शव एक अगस्त को मिला था। तीन दिन तक शव की शिनाख्त न होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इधर, अचानक से सीबीगंज के तिलियापुर के कुछ लोग पहुंचे और शव की शिनाख्त वाहिद के रूप में हुई। मृतक वाहिद के बड़े भाई जाबिर कुरैशी ने बताया कि वाहिद ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया कि धौराटांडा की रहने वाली एक महिला की शादी तिलियापुर के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी। कुछ समय पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद महिला अपनी बेटी और तीन बेटों के साथ जगतपुर चौकी के पीछे स्थित भरी गौटिया में किराए के मकान में रहने लगी। एक ही गांव के होने के चलते भाई व महिला एक-दूसरे को जानते थे। महिला ने ससुराल जाने के लिए वाहिद को बुलाया था। इसके बाद वाहिद ऑटो लेकर पहुंचा था। तब से वाहिद लापता था। आरोप लगाया कि महिला द्वारा ही भाई की हत्या कराई गई है। इंस्पेक्टर सीबीगंज कृष्णवीर सिंह ने बताया कि जिस महिला पर उसके भाई ने आरोप लगाया है वह वाहिद की दूसरी पत्नी थी। उसी के साथ वह रह रहा था। हर ¨बदु पर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive