-ब्वॉयज की टीम ने 14 तो ग‌र्ल्स की टीम ने 38 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया

BAREILLY: स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई स्टेट जूनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप का सिरमौर मेरठ बना। मेरठ की टीम ने ब्वॉयज और ग‌र्ल्स दोनों ही कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। मेरठ के तैराकों ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम किए। ब्वॉयज की टीम ने क्ब् तो ग‌र्ल्स की टीम ने फ्8 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। तीन दिनों तक चली इस चैंपियनशिप में मेरठ के तैराकों का एकतरफा दबदबा रहा। मंडे को कमीश्नर प्रमांशु और डीएम गौरव दयाल ने प्रतियोगिता का समापन किया और विजयी टीम को ट्रॉफी और खिलाडि़यों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही ब्वॉयज ग्रुप फ‌र्स्ट में मेरठ के अंश अरोड़ा ने चैंपियनशिप जीती। अंश ने भ् गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं ग्रुप टू में वाराणसी के अभय ने ब् गोल्ड मेडल के साथ चैंपियनशिप अपने नाम किया। ग‌र्ल्स ग्रुप फ‌र्स्ट में आंचल, सायरा और अनीशा ने ब्-ब् गोल्ड मेडल जीत कर चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वहीं ग्रुप टू में आलिया सिंह ने भ् गोल्ड मेडल के साथ चैंपियनशिप जीती।

आखिरी दिन 8 रिकॉ‌र्ड्स टूटे

तैराकी चैंपियनशिप के आखिरी दिन भी रिकॉ‌र्ड्स टूटने का सिलसिला जारी रहा। ब्00 मीटर फ्री स्टाइल ग‌र्ल्स टू में मेरठ की महक शर्मा ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा। उसने अपना ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उसने यह प्रतियोगिता 0भ्:ख्क्:म्म् समय में पूरा किया। ख्00 मीटर बैक स्ट्रोक ब्वॉयज फ‌र्स्ट में मेरठ के अंश ने नया रिकॉर्ड बनाया। उसने यह प्रतियोगिता 0ख्:फ्भ्:ब्7 समय में पूरा किया। ख्00 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ब्वॉयज में वाराणसी के अभय साहनी ने 0ख्:ब्भ्:फ्क् समय का नया रिकॉर्ड बनाया। भ्0 मीटर बटरफ्लाइ स्ट्रोक ब्वॉयज टू में वाराणसी के अतुल साहनी ने नया रिकॉर्ड कायम किया। उसने यह प्रतियोगिता 00:फ्0:00 में पूरा किया। भ्0 मीटर बटरफ्लाइ स्ट्रोक ग‌र्ल्स टू में मेरठ की आलिया सिंह ने 00:फ्फ्:00 के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया। मेडले रिले ब्वॉयज टू में वाराणसी के राकेश, अतुल, अभय और प्रभाकर ने नया रिकॉर्ड बनाया। ब्00 मीटर मेडल रिले ग‌र्ल्स में मेरठ की आंचल, सायरा, अनीशा और रीतिका ने रिकॉर्ड बनाया। ग‌र्ल्स टू कैटेगरी में भी मेरठ की टीम ने रिकॉर्ड कायम किया। इसमें नव्या, आलिया, अग्रता और तेजल शामिल रहे।

Posted By: Inextlive