- शासन से आई दो सदस्यीय टीम ने देखी व्यवस्थाएं

- सदर विधायक और सीएमओ के साथ की बैठक

बरेली : शासन की ओर से फ्राइडे को दो वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम यहां कोविड-19 को लेकर किए गए इंतजाम और संसाधनों की समीक्षा करने आई। टीम का नेतृत्व कानपुर के ह्दय रोग संस्थान के हेड डॉ। राकेश सक्सेना कर रहे हैं। उनके साथ हृदय रोग संस्थान के डॉ। नीरज प्रकाश भी शामिल हैं। उन्होंने दो दिनों तक कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसमें टेस्टिंग क्षमता, एंटीजन टेस्ट, डाटा सिस्टम, कोविड हेल्प डेस्क की स्थिति को देखा। सैटरडे को टीम ने कोविड एल-1 रेलवे अस्पताल, तीन सौ बेड अस्पताल व कोविड एल-2 व एल-3 अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी देखीं। इस दौरान उन्होंने एक कोविड एल-2 अस्पताल में मृतकों की संख्या देखकर कहा कि सबसे अधिक मौत वहीं हुई हैं। उन्होंने दो मृतकों की फाइल देखी इसमें एक युवक की डेथ रिपोर्ट भी शामिल थी। इसके बाद सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सीएमओ डा। विनीत कुमार शुक्ला से कहा कि मरीजों को खुले में न छोड़ा जाए, जल्द से जल्द उन्हें आइसोलेट कराएं। कहा कि आरोपों से बचने के लिए गंभीर मरीजों के तीमारदारों से चिकित्सक वीडियो काफ्रेंस कर जानकारी देते रहें। चिकित्सकों की टीम से मिलने नगर विधायक डॉ। अरुण कुमार भी सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी ली कि उन्हें जिले की स्थिति कैसी लगी। बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित और उनकी मौतों के चलते चिंता होने लगती है। इस पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ। राकेश वर्मा ने कहा कि व्यवस्थाएं ठीक हैं। टेस्ट बढ़े हैं इसलिए केस की संख्या बढ़ी है।

Posted By: Inextlive