उत्तरायणी मेले के दूसरे दिन बरेली क्लब पहाड़ की खुशबू से महक उठा। मेले के दूसरे दिन शहर के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । देर शाम तक मेले में जबरदस्त भीड़ रही। दूसरे दिन मेले का इनॉग्रेशन शहर विधायक डॉ। अरूण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पहले कलाकारों ने गीत गाकर मां सरस्वती की वंदना की। इसके बाद पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत हुई संध्याकालीन सत्र का इनॉग्रेशन एडीजी अविनाश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ट्यूजडे को सुबह बादल होने के बाद भी मेले में भीड़ उमड़ पड़ी हालांकि उसके बाद सूर्य निकले जिससे लोगों ने और मेले का आनंद लिया। मेले में जमकर व्यवसाय हुआ ।

सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दुकानदार अनुमान लगा रहे थे कि मेले में दूर-दराज के लोग कम आएंगे। एकाएक 11 बजे के बाद धूप खिलते ही मेला अपने यौवन पर आ गया। दूर-दराज से लोग मेले में पहुंचने लगे। भीड़ देखकर मेले में स्टॉल लगाए लोगों के चेहरे खिल गए। शाम तक मेले में जमकर खरीदारी हुई। शाम को हुए रंगारग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के सुपर स्टार गायक आनंद सिंह ने जब अपनी जादुई आवाज में मेरी लछिमा ना भूलो मेरो रंगीलो पहाड़ गीत गायाए तब लोग झूमने पर मजबूर हो गए। सुपर स्टार लोक गायिका डॉ। लता तिवारी ने अपना सुपरहिट गाना तिलगा तेरी लम्बी लठी गाकर पहाड़ के रहने वाले बच्चों, बूढों और जवानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देहरादून से आयी सदाबहार संगम सांस्कृतिक कला मंच की टीम व खटीमा से आयी दिव्य ज्योति लोक कला विकास समिति टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी वह मेले में आए हैं। मेला काफी अच्छा है। बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मेयर आईएस तोमर, क्षेत्रीय सगंठन मंत्री भवानी सिंह व सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य भी मेले में पहुंचे। इस दौरान अनिल कुमार शुक्ला, राम सिंह, पीसी पाठक, भुवन चन्द्र पाण्डेय, एनडी पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रमेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज काण्डपाल, भवानी दत्त जोशी,चन्द्र प्रकाश जोशी, और कमला पाण्डेय आदि मौजूद रहें ।

Posted By: Inextlive