रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग द्वारा जिले भर में 17 से 26 मई तक अभियान चलाया गया. इस मेें सडक़ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया.

बरेली(ब्यूरो)। रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग द्वारा जिले भर में 17 से 26 मई तक अभियान चलाया गया। इस मेें सडक़ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। यह तो अच्छी बात है, लेकिन स्मार्ट सिटी में लगाई गईं एडवांस ट्रैफिक लाइट्स पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, जिन के बंद होने से ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो रहा है। इस का खामियाजा पब्लिक को उठाना पड़ सकता है।

शोपीस बनीं लाइट्स
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स के साथ ही एडवांस सीसीटीवी कैमराज भी इंस्टॉल किए गए हैैं। ट्रैफिक सिस्टम एडवांस होने के बाद लोगों को अपेक्षा थी कि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, लेकिन इस के विपरीत चौराहों पर अब भी बेतरतीब ढंग से वाहन गुजर रहे हैैं। चौराहों पर लगी लाइट्स शोपीस बन कर रह गई हैैं।

नहीं चला बहाना
अभियान में 10554 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को दूर से ही देख कर गलियों का रुख किया, वहीं जो पकड़े गए वे बहाने बाजी करते नजर आए, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच सके। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 10037 लोगों से 10037000 रुपए शमन शुल्क वसूला। वहीं दोपहिया वाहन पर ट्रिपिलिंग करने वाले 309 वाहन चालकों से 309000 रुपए जुर्माना वसूला गया। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होने पर 208 दोपहिया वाहन चालकों से 1040000 रुपए शमन शुल्क वसूला गया। इस के अतिरिक्त बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के 16 चार पहिया वाहन चालकों से 80 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

चौपुला चौराहा
एसपी ट्रैफिक कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर लगी इन लाइट्स को यहां लगाए हुए करीब एक वर्ष का समय हो चुका है। आलम यह है कि इस लगी चार लाइट्स में से एक टूट कर गिर भी चुकी है। वहीं शेष लाइट्स पूरे दिन जलती रहती हैैं, लेकिन इन में समय नहीं दिखाई देता। साथ ही यहां सिर्फ ई-रिक्शा व ऑटो ही सवारी के लिए रुकते हैैं।

बरेली कॉलेज चौराहा
चौराहे पर कुछ समय पहले तो लाइट्स ठीक प्रकार काम कर रही थीं। साथ ही समय भी शो हो रहा था, लेकिन अब सिर्फ लाइट्स रेड से ग्रीन होती हैैं। इस का असर ट्रैफिक पर दिखाई नहीं देता है। लोग जिस ओर मर्जी होती है, उधर वाहन ले जाते हैैं। जबकि यहां अन्य चौराहे की अपेक्षा काफी ट्रैफिक रहता है। पास में बरेली कॉलेज होने से पूरे-दिन आवागमन लगा रहता है।

सर्किट हाउस चौराहा
इस चौराहा पर पांच ओर से वाहन का आना-जाना लगा रहता है। यहां भी कुछ समय पहले लाइट्स ठीक प्रकार चल रही थी, अधिकांश लोग ट्रैफिक लाइट्स के मुताबिक रुक रहे थे। लेकिन टाइम बंद होने के बाद से लाइट्स ही जल रही हैैं, यहां ट्रैफिक की स्थिति खराब है। वाहन किसी भी साइड से अचानक सामने आ जाता है, यहां पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैैं।

चालान संख्या शमन शुल्क
हेलमेट न पहने 10037 10037000
ट्रिपलिंग 309 309000
एचएसआरपी 208 1040000 टू व्हीलर
एचएसआरपी 16 80000 फोर व्हीलर

Posted By: Inextlive