शहर की मेन रोड्स के साथ ही गलियों में भी लगे हैं राजनैतिक दलों के होर्डिंग-बैनरआदर्श आचार संहिता का शहर में पूरी तरह नहीं दिख रहा पालन


बरेली( ब्यूरो) । आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख घोषित करने के साथ ही 8 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई। इसके साथ ही शहर में सार्वजनिक संपत्ति पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग, पोस्टर हटाने का कार्य भी तेजी से शुरू हो गया था। लेकिन कई जगह अब भी राजनैनिक दलों से जुड़े नेताओं के होर्डिंग-बैनर नजर आ रहे हैं। मेन रोड्स के साथ ही गलियों में भी प्रचार सामग्री अब तक लगी है। इससे साफ है कि शहर में आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है। इसे लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने जमीनी हकीकत जानने के लिए एक रियलिटी चेक किया तो कई जगह सरकारी संपत्तियों पर राजनैतिक दलों के होर्डिंग-बैनर लगे नजर आए।


सीन1. बरेली- बदायूं हाइवे
बरेली-बदायूं हाइवे पर बीडीए कालोनी तिराहे के पास डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल पर ही राजनितिक दलों के होर्डिंग अभी तक लगे हुए हैैं जो आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैैं। पंचायत चुनाव दौरान लगाए गए होर्डिंग अब हटाए नहीं गए हैं।

सीन-2. पटेल चौक
शहर के मुख्य चौराहों में से एक पटेल चौक से कुछ दूरी पर बनी एक कालोनी के मुख्य द्वारा पर लगे पिलर पर दो राजनैतिक दलों के तीन-तीन पोस्टर लगे हुए हैैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से नगर निगम द्वारा प्रचार सामग्री हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस पोस्टर को आचार संहिता के लागू होने के चार दिन के बाद भी नहीं हटाया गया है।

सीन-3. नौमहला मस्जिद रोड
इस रोड पर गुजरने पर ऐसा लगता है कि यहां पर आदर्श आचार संहिता लागू ही नहीं है। यहां पर लगे लगभग हर पोल पर किसी न किसी पार्टी का होर्डिंग लगा नजर आ जाएगा। यहां पर नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का कोई अभियान नहीं चलाया गया है इसीलिए यहां पर लगे हर दूसरे पोल पर प्रचार सामग्री लगी हुई है।

मुख्य चौराहे साफ, गालियों और हाईवे पर प्रचार जारी
शहर के मुख्य चौराहों पर लगी प्रचार सामग्री को नगर निगम की टीम द्वारा साफ कर दिया गया है लेकिन गलियों और हाईवे पर अब भी विभिन्न पार्टियों की प्रचार सामग्री वैसे ही पोल और दीवारों पर लगी हुई है जैसे आचार संहिता लागू होने से पहले लगी हुई थी। यहां किसी प्रकार कि कोई भी कार्यवाही नही की गई, जोकि आचार संहिता का उल्लंघन है।

वर्जन
आदर्श अचार संहिता लगने के बाद शहर में किसी भी पार्टी के बैनर, होर्डिंग, पोस्टर आदि नही लगे होने चाहिए। लेकिन अभी भी शहर में विभिन्न दलों की प्रचार सामग्री देखने को मिल जा रही है।
-सचिन

नगर निगम को आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद से कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए थी। जिससे कि सही समय पर शहर में लगी प्रचार सामग्री को पूरी तरह से हटाया जा सकता और कार्यवाई को तेजी से भी करने की आवश्यकता है।
-दुष्यंत

नगर निगम की टीम द्वारा शहर के
कई हिस्सों में कार्यवाही की गई है उसके बाद भी हाइवे पर लगी प्रचार सामग्री नगर निगम की लापरवाही को ही दर्शा रही है। नगर निगम को शेष जगहोंं पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।
-बंटी

नगर निगम द्वारा शहर में सभी स्थानों पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से टीम बनाकर कार्यवाई की जा रही है। फिर भी अगर कहीं प्रचार सामग्री लगी हुई है, तो टीम भेजकर उचित कार्यवाई की जाएगी।
-अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त, नगर निगम

Posted By: Inextlive