सैटेलाइट स्थित वर्कशॉप में बुधवार की रात बस चलाना सीख रहे संटिंग चालक के बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया. हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.

बरेली (ब्यूरो)। सैटेलाइट स्थित वर्कशॉप में बुधवार की रात बस चलाना सीख रहे संटिंग चालक के बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही आरोपित पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। लेकिन गुरुवार की देर शाम तक पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेने की बात से इनकार करती रही। वहीं बरेली डिपो के एआरएम आरोपित को बचाने के प्रयास में यही कहते रहे कि बस संटिंग चालक चालक ही चला रहा था। जबकि संटिंग चालक का बेटा ही बस चला रहा था, यह बात अफसर पुष्ट कर चुके हैं।

ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलरेटर
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर निवासी 58 वर्षीय अशोक सक्सेना सैटेलाइट स्थित रोडवेज वर्कशॉप में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वर्कशॉप में शाहजहांपुर के तिलहर कटरा निवासी सुरेशपाल सिंह संटिंग चालक के पद पर तैनात है। वर्कशॉप में मौजूद अन्य कर्मचारियों व मृतक के पुत्र शोभित सक्सेना ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे सुरेशपाल सिंह अपने पुत्र 22 वर्षीय मोहित को बस चलाना सिखा रहे थे। बस चलाते समय बस रोकने के लिए मोहित ने ब्रेक लगाने के जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे बस और तेजी से दौडऩे लगी और सामने आए सिक्योरिटी गार्ड अशोक सक्सेना को रौंदते हुए गुजर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दो घंटे दबाए रखा मामला
हादसा बुधवार की रात नौ बजे हुआ था। लेकिन परिवहन निगम के अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटा बाद पुलिस को तो सूचित कर दिया, लेकिन मृतक के परिजनों को सूचित नहीं किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रोडवेज कर्मियों ने करीब सवा 11 बजे मृतक के परिजनों को सिर्फ यह सूचना दी कि अशोक कुमार गिरकर घायल हो गए हैं। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वह मृत पड़े थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही बस को कब्जे में ले लिया।

आरोपित को बचाते रहे अधिकारी
बरेली डिपो के एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव से जब इस हादसे को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस संटिंग चालक सुरेशपाल सिंह चला रहा था। जबकि पुलिस अफसर इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि संटिंग चालक सुरेशपाल सिंह अपने बेटे मोहित को बस चलाने सिखा रहे थे। जिस समय हादसा हुआ बस मोहित चला रहा था। एएसपी चंद्रकांत मीना ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। जबकि बारादरी पुलिस देर रात तक इससे इनकार करती रही। बारादरी क्राइम इंस्पेक्टर अली हसन ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

चालक को किया सस्पेंड
बरेली डिपो के एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा संटिंग चालक सुरेशपाल सिंह की लापरवाही से हुआ है। बस उसका बेटा मोहित नहीं बल्कि संटिंग चालक ही चला रहा था। आरोपित को निलंबित कर दिया है।

बोले एएसपी
संटिंग चालक के पुत्र ने बस चलाते समय सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपित पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
चंद्रकांत मीना, एएसपी

Posted By: Inextlive