- किराए पर कमरा लेकर बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है छात्रा

बरेली (ब्यूरो)। कमरे में रखी मोमबत्ती से अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर पढ़ाई कर रही छात्रा बुरी तरह झुलस गई। कमरे में रखी किताबों, कपड़ों और नकदी समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। आनन फानन में उसकी बड़ी बहन और मकान मालिक घायल छात्रा को अस्पताल लेकर भागे। छात्रा को आइसीयू में भर्ती किया गया है। उसके चेहरे से लेकर शरीर के कई अन्य भाग भी बुरी तरह से जल गए हैं।

बहन भी रहती है साथ
मूल रूप से मुरादाबाद के भानपुर गांव की रहने वाली प्रिया अपनी बड़ी बहन शिवानी के साथ बरेली में सम्राट अशोक नगर में अंकित शर्मा के मकान में किराए पर रही हैं। तीन-चार दिन पहले ही वह इस माकन में रहने आई। प्रिया अवंतीबाई कॉलेज से बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। जबकि शिवानी बीएड कर रही हैं। शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे शिवानी किसी काम से कमरे से नीचे आई और प्रिया कमरे में सो रही थी। घर में लाइट नहीं आने की वजह से किचिन में मोमबत्ती जलाकर रख ली थी। शिवानी ने बताया कि अचानक से पता नहीं कि क्या हुआ। पूरे कमरे में आग लग गई, प्रिया चीखती हुई कमरे से नीचे आई। तो चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। प्रिया के चेहरे समेत हाथ पैरों में भी चोट आई है। फिलहाल प्रिया की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

हादसे से खुली आंख
जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त प्रिया फोङ्क्षल्डग पर सो रही थी। घर में लाइट नहीं आने की वजह से कुछ देर पहले ही उसने मोमबत्ती किचन में जलाकर रखी थी। पास में सिलेंडर होने की वजह से आग उसने भी पकड़ ली। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं वरना आस-पास के लोगों को भी नुकसान हो सकता था। वहीं, पड़ोस के रहने वाले सेवानिवृत्त वन दारोगा एससी भास्कर ने बताया कि, मकान मालिक अंकित किसी कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। जब हादसे की सूचना उन्हें मिली तो भी आनन फानन में लौटकर आए और प्रिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर में ताला डालकर चले गए।

सीयूजीएल की टीम भी पहुंची
आग लगने की सूचना पर सीयूजीएल कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि पीएनजी लाइन की वजह से घर में आग लग गई। सूचना पर आनन-फानन में सीयूजीएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मैनेजर जितेंद्र गौतम ने बताया कि टीम ने जब वहां जाकर देखा तो पता चला कि वहां पर पीएनजी की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। फिर भी एहतियात के तौर पर टीम ने बाल्व बंद कर दिया है। टीम ने आग बुझाने में भी सहयोग किया।

Posted By: Inextlive