प्रधान व तहसीलदार की बातचीत हुई थी वायरल. हर घर जल योजना का विरोध कर रहा था प्रधान

बरेली(ब्यूरो)। हर घर जल योजना के लिए राड की खुदाई करने से मना करने वाले मीरगंज के मसीहाबाद गांव के प्रधान ने तहसीलदार को चुनौती थी। दो टूक कह था कि मुझे जेल भेज दो, सडक़ नहीं खोदने दी जाएगी। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इस पर आरोपित को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची, लेकिन गांव वालों के विरोध के कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

फोन पर दी थी चुनौती
भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर प्रधान मरीपाल यादव द्वारा विरोध किया जा रहा था। इस पर तहसीलदार ने उनसे फोन पर बात की थी, जिस पर प्रधान का कहना था कि गांव में पानी स्वच्छ है। पाइप लाइन के पानी की किसी को आवश्यकता नहीं है। ऐसे में सडक़ को तोडक़र पाइप लाइन बिछाने की क्या आवश्यकता है। वायरल ऑडियो में तहसीलदार मीरगंज सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने की बात कह रहे हैं, जबकि ग्राम प्रधान का कहना है किसी भी हाल में सडक़ को टूटने नहीं देंगे फिर चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। इस क्रम में शनिवार को मीरगंज थाने के एक उपनिरीक्षक तथा कॉन्स्टेबल प्रधान को गिरफ्तार करने गांव पहुंचते हैं, लेकिन गांव वालों के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

Posted By: Inextlive