कैंट विधायक की कार का शीशा तोड़कर नकदी से भरा बैग उड़ाया

कुछ दिनों पहले पूर्व मेयर की कार से भी हुआ था बैग चोरी

BAREILLY: लगता है कि सिटी के चोरों की नजर अब नेताजी की गाडि़यों पर पड़ गई है। तभी तो मौका मिलते ही वे उनकी गाडि़यों में रखे सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कुछ दिन पहले पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन की गाड़ी में हुई चोरी का पुलिस पता भी नहीं लगा पायी थी कि सैटरडे को कैंट के मौजूदा विधायक राजेश अग्रवाल की गाड़ी से से भी चोर बैग ले उड़े। बैग में सवा लाख रुपए, एटीएम कार्ड व जरूरी कागजात थे। वारदात सर्किट हाउस के पास ओबीसी बैंक के सामने हुई। भरी दोपहर और बिजी रोड होने के बाद भी किसी को चोरी की की भनक तक नहीं लगी जबकि सामने ही बैंक का गार्ड भी मौजूद रहता है। सूचना पर सिटी विधायक अरुण कुमार, एसपी सिटी और कोतवाली पुलिस पहुंच गई।

ख्0 मिनट में कर दिया काम

कैंट विधायक राजेश अग्रवाल कालीबाड़ी में रहते हैं। उनका बेटा मनीष अग्रवाल सैटरडे दोपहर में सर्किट हाउस के पास स्थित ओबीसी बैंक में रुपए जमा करने गया था। कार से उतरकर वह दस लाख रुपए जमा करने के लिए बैंक के अंदर चला गया। वहीं एक बैग कार की पिछली सीट पर ही छोड़ दिया। उस ब्लैक लेदर बैग में क् लाख ख्0 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व जरूरी कागजात रखे हुए थे। करीब ख्0 मिनट बाद जब वह वापस आया तो देखा कि कार की पीछे वाली विंडो का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा बैग गायब है। गाड़ी के आगे विधायक लिखा होने के बाद भी चोर ने वारदात को अंजाम दे दिया। जैसे ही कार से बैग चोरी की सूचना मिली आसपास में हड़कंप मच गया। बैंक के गार्ड से पूछा गया तो उसने भी किसी को देखने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive