-डेढ़ महीने में 13 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुए हैं केस

-सिर्फ दो ही गिरफ्तार होकर गए जेल, बाकी हैं बेल पर

बरेली- रेंज में सबसे ज्यादा भ्रष्ट पुलिसकर्मी दो जिलों में पकड़े गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बरेली जिले में हैं। विधायक के पत्र के बाद डीआईजी ने रेंज से डेढ़ महीने में पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार निवारण के तहत दर्ज केसेस का रिकॉर्ड मंगाया तो 13 पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए, जिसमें 10 पुलिसकर्मी बरेली जिले के हैं। 13 पुलिसकर्मियों में से सिर्फ दो ही जेल में हैं और 11 कोर्ट से बेल पर हैं। सभी को सस्पेंड किया जा चुका है और विभागीय जांच चल रही है।

विधायक ने की थी मांग

बता दें कि कानपुर कांड के बाद शासन के निर्देश पर पुलिस टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ एक्शन ले रही है। इसी दौरान बिथरी चैनपुर के विधायक पप्पू भरतौल ने डीआईजी को एक पत्र लिखा और मांग की कि टॉप 10 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ट्वीटर पर विधायक का लेटर खूब वायरल हुआ और तरह-तरह के कमेंट भी सामने आए। जिसके बाद डीआईजी ने रेंज के सभी जिलों से 1 जनवरी 2019 से 30 जून 2020 तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत दर्ज हुए केस का रिकार्ड मंगाया, जिसमें 13 पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए हैं।

इन पर दर्ज हुई एफआईआर

-इज्जतनगर थाना में तैनात रहे एसआई योगेश गौतम को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया।

-भुता थाना के प्रभारी रहे एसआई राजवीर सिंह परमार व एसआई हरकेश सिंह के खिलाफ शराब पकड़ने के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई

-फरीदपुर में तैनात रहे हेड कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल यशवीर सिंह के खिलाफ गाड़ी के टायर डलवाने के मामले में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया

-बहेड़ी थाना में पोस्टिंग के दौरान कांस्टेबल शंकरलाल के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई

-अलीगंज थाना में पोस्ट रहे एसआई नितिन कुमार, एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल धनंजय, कांस्टेबल देवेंद्र के खिलाफ 7 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें आईपीसी की धारा 342 भी लगाई गई

-बदायूं जिले के कादरचौक थाना में तैनात रहे एसआई हेमराज सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई

-बदायूं के इस्लामनगर थाना के नूरपुर पिनौनी के चौकी इंचार्ज रहे एसआई लक्ष्मण सिंह का 300 रुपए की रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

-बदायूं के इस्लामनगर थाना में पोस्ट रहे एसआई यशपाल सिंह ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसमें 2 हजार रुपए लेते वीडियो वायरल हो गया।

Posted By: Inextlive