परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष पवन मिश्रा के आवास पर साध्वी प्राची ने की प्रेस वार्ता

बरेली (ब्यूरो)। साध्वी प्राची ने कहा कि ज्ञानवापी मंदिर था और मंदिर ही रहेगा। जिन लोगों को बहन-बीवी और बकरी में अंतर नहीं पता, उन्हें फव्वारे और शिवलिंग का फर्क कैसे नजर आ सकता है। जो खुदा से डरते थे, वे आज खोदाई से डर रहे हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि वहां पर शिवलिंग ही था और हमेशा रहेगा। वह गुरुवार को परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष पवन मिश्रा के आवास पर बोल रही थीं।

इसके बाद मथुरा का नंबर
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे राम मंदिर बन रहा है, वैसे ही ज्ञानवापी मंदिर भी अवश्य बनेगा। यह ही नहीं इसके बाद मथुरा का भी नंबर है। कुतुबमीनार और ताजमहल का जो हाल होगा, यह तो सब जानते हैं। जो लोग ज्ञानवापी का अर्थ नहीं जानते, उन्हें क्या पता है कि वो मंदिर है या मस्जिद। वहां पर शिव मंदिर ही था और रहेगा। कहा कि सर्वे में भी साफ हो चुका है कि वहां पर मंदिर ही था। इसलिए कोर्ट से मंदिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद वहां पर विशाल मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

साजिश के तहत तोड़ा मंदिर
उन्होंन आगे कहा कि मंदिरों को तोडऩे का काम मुगलों ने गहरी साजिश के तहत किया था। अब हमें वो सब वापस चाहिए और हम लेकर ही रहेंगे, क्योंकि उन पर सिर्फ हमारा अधिकार है। केंद्र व प्रदेश सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करे, क्योंकि आबादी को नियंत्रित किए बना बेरोजगारी को दूर नहीं किया जा सकता है। कहा कि योगी जी ने 15 साल में हुए बड़े-बड़े गड्ढों को पांच साल तक भरने का काम किया है। अब गाड़ी रफ्तार से चलेगी और बेरोजगारी को दूर किया जाएगा।

कांग्रेस दे जवाब
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वो जो देश को तोडऩे की बात कर रहे हैं, वो बताएं कि सन 1984 के दंगे किसने करवाए। सिर्फ कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए दंगे कराए या नहीं, वो जरा उत्तर तो दें। सभी जानते हैं कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब भी अपनी नानी के घर जाते हंै, वापस आने पर देश विरोधी बातें करते हंै। आगे कहा कि औवेसी गृह युद्ध करवाना चाहते हंै।

Posted By: Inextlive