-फेसबुक पर दी धमकी, बारादरी में एफआईआर दर्ज

बरेली: तीन तलाक पीडि़ताओं की आवाज उठाने वाली तीन तलाक पीडि़ता निदा खान को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनके फेसबुक पर लिखा है कि वह उनके चाकू से छोटे-छोटे टुकड़े कर कीमा बना देगा। निदा खान ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की, जिसके बाद बारादरी थाना में धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। निदा पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है, जिसके चलते उसे पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है।

अश्लील बातें भी लिखकर भेजी

शहदाना निवासी निदा खान के मुताबिक वह तीन तलाक पीडि़ता हैं और तीन तलाक पीडि़ताओं की आवाज अपनी संस्था आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी के जरिए उठाती हैं। उनकी ससुराल शहर के एक बड़े खानदान में है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि वह 20 सितंबर को अपना फेसबुक अकाउंट चेक कर रही थीं कि तभी उन्होंने देखा कि शोएब अहमद नाम के प्रोफाइल से उन्हें मैसेज आया। इस मैसेज में उनके खिलाफ गालियां, अश्लील बातें और छोटे-छोटे टुकड़े करके कीमा बनाकर खाने की धमकी दी है। मैसेज पढ़ने के बाद वह व उनका परिवार डरा हुआ है। उन्हें आशंका है कि फेसबुक पर धमकी देने वाला उनकी हत्या करा सकता है। उन्होंने 21 सितंबर को मामले की शिकायत अधिकारियों से की। मामले की जांच के बाद बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive