आरोपितों में एक महिला भी बेहरा के तस्कर से लेने आई थी सप्लाई1.30 लाख रुपये भी बरामद दिल्ली में महिला के पति पर हैं मुकदमे

बरेली (ब्यूरो)। इज्ज्तनगर पुलिस ने रविवार को स्मैक की खेप संग दिल्ली की महिला तस्कर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। महिला गुर्गे संग बेहरा के तस्कर से सप्लाई लेने आई थी। तभी पुलिस ने तीनों को धर लिया। उनके पास से 198 ग्राम स्मैक और 1.30 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

चेकिंग के दौरान दबोचा
इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात कृष्णा ढाबा के पास टीम चेङ्क्षकग कर रही थी। इसी दौरान महिला संग दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये। तीनों की तलाशी ली गई तो स्मैक व 1.30 लाख रुपये बरामद हुए। स्मैक 198 ग्राम निकली। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मुनासिब निवासी फरीदपुर बेहरा, मो। शादिक निवासी सुलेमान नगर सुल्तानपुरी पश्चिमी दिल्ली व तामीना निवासी सुल्तानपुरी पश्चिमी दिल्ली बताया।

पति संग लेने आती थी खेप
इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि महिला तामीना का पति जीशान भी स्मैक तस्कर है। दिल्ली में उस पर कई मुकदमे हैं। तामीना मो। शादिक को लेकर ही सप्लाई लेने आती थी। सौदा होने से पहले शादिक माल चेक करता था। उसके द्वारा माल पास करने पर ही वह सप्लाई लेती थी। मुनासिब से वह लंबे समय से सप्लाई ले रही थी। मुनासिब बेहरा गांव के ही जावेद से सप्लाई लेता है। पुलिस ने मुकदमे में जावेद को भी वांछित किया है। टीम अब उसकी तलाश में जुटी है। एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।

नहीं थम रहा स्मैक तस्करी का धंधा
बरेली जिला स्मैक तस्करी के लिए बदनाम हो चुका है। जिले में आए दिन कहीं न कहीं पुलिस तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी स्मैक तस्करों के हौसले बुलंद हैं। तस्कर बेखौफ होकर धंधा कर रहे हैं। उन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही सजा का। एसपी देहात ने बताया कि जिले में पिछले एक वर्ष में करीब सवा चार सौ से ज्यादा स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही करीब 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करों की संपत्ति सफेमा के तहत फ्रीज की जा चुकी है और 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ध्वस्त कराई जा चुकी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


इज्जतनगर पुलिस ने दिल्ली के दो तस्कर समेत तस्करों को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive