-बहेड़ी व शीशगढ़ थानों में दर्ज हुई एफआईआर

-प्रदूषण रोकने के पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी करेंगे चेकिंग

बरेली-सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगा दी है। किसान धान की फसल काटकर पराली जलाने लगे हैं, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती की वजह से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है और पराली जलाने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बहेड़ी और शीशगढ़ थाना में तीन किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं। उनपर खेत के एरिया के हिसाब से जुर्माना भी लगाया गया है।

पुलिसकर्मियों व लेखपाल की जिम्मेदारी

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पराली जलाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की टीमें एक्टिव हो गई हैं। बीट कांस्टेबल व हल्का इंचार्ज की जिम्मेदारी फिक्स की गई है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से राजस्व की टीमें भी लगाई गई हैं, जिसमें पराली जलने पर लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ट्यूजडे रात बहेड़ी थाना में नदेली जंगल में पराली जलाने वाले किसान राकेश और सुधीर के खिलाफ एसआई रामवीर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा शीशगढ़ में लालू नंगला में एसआई प्रदीप कुमार ने मुख्तयार अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पराली जलाने पर किसानों पर 2500 से लेकर 15000 तक का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले धनतिया गांव में भी एक किसान पर पराली जलाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना न भरने पर किसान के खिलाफ एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

Posted By: Inextlive