कमिश्नर ने कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

बरेली (ब्यूरो)।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने वेडनसडे को की। कमिश्नर ने मंडल के चारों जिले में कोविड को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। बता दें कि 27 दिसंबर को सभी जिलों में मॉकड्रिल की गई, जिसमें अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की गई। मंडल के सभी अस्पतालों में कोविड को लेकर तैयारियों पूरी पाई गईं।

अधिक से अधिक करें जांचें
कोविड वैक्सीनेशन कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज का प्रतिशत मंडल में 36.2 है, सबसे कम शाहजहांपुर में 32 प्रतिशत प्रीकॉशन डोज लगाई गई है। भविष्य में कोविड के प्रसार को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोविड के अंतर्गत चिन्हित एल-1, एल-2 एवं एल-3 स्वास्थ्य इकाईयों को समस्त आवश्यक सुविधाओं सहित क्रियाशील रखा जाए। सभी जनपदों में अधिक से अधिक कोविड की जांच में तेजी की जाए।

डेली बन रहे 1000 कार्ड
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बरेली में 40.10 प्रतिशत, बदायूं में 33.50 प्रतिशत, पीलीभीत में 41.40 प्रतिशत एवं शाहजहांपुर में 36.35 प्रतिशत गोल्डन कार्ड व मंडल में कुल 37.90 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए गए। समीक्षा में पाया गया कि सभी जनपदों में प्रतिदिन 1000 से कम गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है। सीएमओ को प्रतिदिन कम से कम 3000 गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना को लाभ मिल सके।

64 के सापेक्ष लगे 20 हेल्थ एटीएम
बरेली में 18 के सापेक्ष 7, बदायूं में 20 के सापेक्ष 5, पीलीभीत में 9 के सापेक्ष 4 और शाहजहांपुर में 17 के सापेक्ष 6 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। इस तरह मंडल में 64 के सापेक्ष 20 हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं। जनपद बरेली में 11, बदायूं में 15, पीलीभीत में 4 और शाहजहांपुर में 11 मंडल में कुल 41 हेल्थ एटीएम और लगने है। जिन्हें जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैैं।

केंद्र को कराएं क्रियाशील
प्रथम सन्दर्भन इकाई (एफआरयू) सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र बिसौली में क्रियाशील नहींं है। बदायंू सीएमओ को तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर माह के अंत तक केंद्र को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए गए। दवाओं की उपलब्धता सभी जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं एचडब्लूसी पर ईडीएल (निर्धारित दवाओं की सूची) के अनुसार दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।

संस्थागत प्रसव की सूचना करें एकत्र
बरेली में 52.98 प्रतिशत, बदायूं में 41.75 प्रतिशत, पीलीभीत में 35.59प्रतिशत एवं शाहजहांपुर में 35.90 प्रतिशत, मंडल में कुल 43.13 प्रतिशत संस्थागत प्रसव माह के अंत तक कराए गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कराए जा रहे संस्थागत प्रसव की शत-प्रतिशत सूचना एकत्र नहीं की जा रही है। एडी हेल्थ द्वारा अवगत कराया गया कि बरेली में 28,052, बदायूं में 2,784, पीलीभीत में 2,908 एवं शाहजहांपुर में 1,230, मंडल में कुल 34,974 प्रसवों की सूचना प्राइवेट अस्पतालों से ली गई है। शाहजहांपुर, बदायंू एवं पीलीभीत में शत-प्रतिशत प्राइवेट अस्पताल में हुए संस्थागत प्रसवों की सूचना पूर्ण रूप से नहीं ली जा रही है, जिसे एकत्र किया जाए ताकि वास्तविक प्रगति परिलक्षित हो सके।

जल्द शुरू कराएं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
बरेली में वर्ष 2021-22 तक 299 के सापेक्ष 224, बदायूं में 234 के सापेक्ष 149, पीलीभीत 153 के सापेक्ष 85 एवं शाहजहांपुर 232 के सापेक्ष 164 हेल्थ वेलनेस सेंटर क्रियाशील किए जा चुके है। बरेली में 75, बदायूं में 85, पीलीभीत में 68 एवं शाहजहांपुर में 68 हेल्थ वैलनेस सेंटर क्रियाशील किया जाना अवशेष है। कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देश दिए की अवशेष हेल्थ वैलनेस सेंटर्स को जल्द शुरू कराएं। आशाओं का भुगतान समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी मंडल को निर्देशित किया गया कि आशाओं का नवंबर माह तक का भुगतान तत्काल कराकर सूचना एडी हेल्थ को सात जनवरी 2023 तक उपलब्ध कराएं। इसमें अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जनपदों के सीएमओ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-अधीक्षका व अन्य मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Posted By: Inextlive