-बारादरी थाना के सामने रेलवे की जमीन पर बना रखी थी झोपड़ी

-आग से सूचना पर फायर बिग्रेड की करीब दर्जन भर गाडि़या पहुंची मौके पर

BAREILLY:

बारादरी थाना क्षेत्र के शाहदाना के पास रेलवे के पास बनी एक झोपड़ी में दोपहर आग लग गई। झोपड़ी में आग लगने वहां पर एक टाल में आग लग गई, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर झोपड़ी में फंसे लोगों को निकाल लिया और सूचना फायर बिगे्रड को दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की करीब दर्जन भर गाडि़या मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख गया। फिलहाल आग कैसी लगी अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है।

15 साल से करता था चाैकीदारी

बारादारी थाना क्षेत्र के पास शहदाना में रेलवे की जमीन पर टाल की चौकीदारी करने वाले रामप्रसाद की झोपड़ी में दोपहर करीब ढ़ाई बजे आग लग गई। झोपड़ी में जिस समय आग लगी थी उस समय रामप्रसाद की पत्नी रीना और बच्चे झोपड़ी में थे। आग लगते ही वह झोपड़ी में फंस गए और चीखने लगे। झोपड़ी से धुआं और लोगों को चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झोपड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जब तक आग पर काबू पाया झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी कि झोपड़ी के पास में खड़ा एक पेड़ और टाल में भी आग लग गई जिससे टाल पर रखी लकड़ी भी जल गई। रामप्रसाद ने बताया कि वह दो बेटा, दो बेटियों और पत्नी के साथ टाल पर रहकर करीब 12 साल से चौकीदारी करता है।

Posted By: Inextlive